जयपुर.राजस्थान विधानसभा में सोमवार को भाजपा विधायक जोगेश्वर गर्ग ने अपनी बात राजस्थानी भाषा में रखी और इसकी शुरुआत उन्होंने राजस्थान दिवस की तारीख 30 मार्च को नहीं होने की बात के साथ की. जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि हम राजस्थान दिवस 30 मार्च को इसलिए मनाते है क्योंकि उस दिन राजस्थान की स्थापना हुई. लेकिन राजस्थान की स्थापना 30 मार्च को नहीं, बल्कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हुई थी. वह दिन इसलिए तय किया क्योंकि उस दिन चैत्र सुदी एकम नए साल का दिन था. संयोग यह था कि उस दिन 30 मार्च थी. अब हमें 30 मार्च याद रह गई, लेकिन वर्ष प्रतिपदा हम भूल गए. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार अंग्रेजी को प्रमोट करने की जगह हिंदी के बाद राजस्थानी भाषा को राजभाषा घोषित करे ताकि राजस्थानी लोगों को इसका लाभ मिले.
विधायक जोगेश्वर गर्ग ने राजस्थानी में अपनी बात रखते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना और वसुंधरा सरकार के समय लघु भामाशाह योजना की तुलना की. उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य योजना राजस्थान में लागू हुई थी. इसको मॉडल मानकर भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू की. आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में लागू है, केवल राजस्थान में ही लागू नहीं. क्योंकि भामाशाह योजना लागू करते तो वसुंधरा का नाम हो जाता और आयुष्मान भारत योजना लागू करते तो मोदी का नाम हो जाता. ऐसे में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना नाम से नई योजना लागू की गई. गर्ग ने कहा कि इसमें थोड़ा बहुत फायदा तो मिला, लेकिन प्रवासी भारतीय जो कमाई के लिए बाहर गए हुए उनके वोटर आईडी राजस्थान के हैं. वह अपना इलाज दूसरे राज्य में नहीं करवा सकते.
केसीसी घटाकर कर दी 1.5 लाख से 25 हजार:जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस सरकार की ऋण माफी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सरकार एक बैंक का नाम बता दे जिसमें किसान का कर्जा माफ हुआ हो. एक किसान का नाम बता दो जिसके 2 लाख माफ हुए हों. सिर्फ ग्राम सेवा सहकारी समिति का पैसा माफ हुआ वो भी 12, 15, 20 या 25 हजार. उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसानों को जो परेशानी हुई उसका उदाहरण मैं खुद हूं. जिसे पहले केसीसी में ऋण माफी से पहले 1 लाख 25000 मिलते थे.