जयपुर. राजधानी जयपुर की सफाई व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बुधवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक रफीक खान ने बिना सफाई किए बीवीजी कंपनी यानी भारत विकास ग्रुप के 100 करोड़ के बिल भुगतान का मुद्दा उठाया. इस दौरान सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी का नाम लेने पर सदन में हंगामा शुरू हो गया. साथ ही लाहोटी ने यह कहते हुए रफीक खान से एफिडेविट मांग लिया कि वो उस समय महापौर थे ही नहीं, बावजूद इसके इस मामले में उनका नाम घसीटा जा रहा है. इतना ही नहीं लाहोटी ने रफीक खान को नौसिखिया विधायक बताते हुए कहा कि यह इस तरह से सदन में बोल रहे हैं, जैसे रामगंज चौपड़ पर कोई भाषण दे रहे हो.
बिना सफाई के बीवीजी को दिए 100 करोड़ -दरअसल, बुधवार को कांग्रेस विधायक रफीक खान ने सदन में राजधानी जयपुर की सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जयपुर की सफाई व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई गई है. पहले भी बीवीजी यानी भारत विकास ग्रुप को सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी. उस वक्त भी सदन में बैठे सांगानेर से आने वाले विधायक महापौर थे. उन्होंने इस कंपनी को बिना सफाई किए ही 100 करोड़ देने की तैयारी कर ली थी, लेकिन हमारे विरोध के बीच उसे रोका गया. कांग्रेस विधायक के इस आरोप पर सदन में बैठे सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि विधायक सदन में झूठ बोल रहे हैं. जब बीवीजी कंपनी काम कर रही थी, उस वक्त वो महापौर थे ही नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक से सदन में झूठ बोलने पर एफिडेविट लेना चाहिए.