राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly: सदन में गूंजा शहर की सफाई का मुद्दा, भाजपा विधायक लाहोटी ने कांग्रेस के इस विधायक को बताया नौसिखिया

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. एक ओर कांग्रेस विधायक रफीक खान ने भाजपा विधायक अशोक लाहोटी पर सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो भाजपा विधायक ने भी उनसे स्पष्टीकरण के साथ ही एफिडेविट देने की बात (BJP MLA Ashok Lahoti attacks Congress) कही.

Rajasthan Assembly
सदन में गूंजा शहर की सफाई का मुद्दा.

By

Published : Mar 15, 2023, 5:10 PM IST

राजस्थान विधानसभा में हंगामा

जयपुर. राजधानी जयपुर की सफाई व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बुधवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक रफीक खान ने बिना सफाई किए बीवीजी कंपनी यानी भारत विकास ग्रुप के 100 करोड़ के बिल भुगतान का मुद्दा उठाया. इस दौरान सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी का नाम लेने पर सदन में हंगामा शुरू हो गया. साथ ही लाहोटी ने यह कहते हुए रफीक खान से एफिडेविट मांग लिया कि वो उस समय महापौर थे ही नहीं, बावजूद इसके इस मामले में उनका नाम घसीटा जा रहा है. इतना ही नहीं लाहोटी ने रफीक खान को नौसिखिया विधायक बताते हुए कहा कि यह इस तरह से सदन में बोल रहे हैं, जैसे रामगंज चौपड़ पर कोई भाषण दे रहे हो.

बिना सफाई के बीवीजी को दिए 100 करोड़ -दरअसल, बुधवार को कांग्रेस विधायक रफीक खान ने सदन में राजधानी जयपुर की सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जयपुर की सफाई व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई गई है. पहले भी बीवीजी यानी भारत विकास ग्रुप को सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी. उस वक्त भी सदन में बैठे सांगानेर से आने वाले विधायक महापौर थे. उन्होंने इस कंपनी को बिना सफाई किए ही 100 करोड़ देने की तैयारी कर ली थी, लेकिन हमारे विरोध के बीच उसे रोका गया. कांग्रेस विधायक के इस आरोप पर सदन में बैठे सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि विधायक सदन में झूठ बोल रहे हैं. जब बीवीजी कंपनी काम कर रही थी, उस वक्त वो महापौर थे ही नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक से सदन में झूठ बोलने पर एफिडेविट लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly: सदन में उठा कांग्रेस में बगावत का मुद्दा, राठौड़ बोले सब पता है कोर्ट में देंगे जवाब

कांग्रेस विधायक को बताया नौसिखिया - लाहोटी ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सदन में जमकर हंगामा किया. उन्होंने कांग्रेस विधायक रफीक खान को यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के नौसिखिया विधायक सदन में ऐसे बोल रहे हैं, जैसे रामगंज चौपड़ पर भाषण देते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक के पास कोई भी तथ्य नहीं है. सदन को झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं. इधर, अपनी आपत्ति के बीच भाजपा विधायक ने सदन में दस से ज्यादा बार नौसिखिया शब्द का इस्तेमाल किया.

राठौड़ ने मांगा स्पष्टीकरण - सदन में लगातार हुए हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ खड़े हुए और उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के विधायक ने सदन में बैठे दूसरे विधायक का नाम लेते हुए उन्हें आरोपी बनाया है, उस पर उन्हें अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए. सदन में कही हुई बात रिकॉर्ड पर रहती है, इसलिए अगर उन्होंने किसी भी तरह के सीधे आरोप लगाए हैं तो उसका जवाब भी उनको देना चाहिए. हालांकि बाद में आसन पर बैठे सभापति पीके चंदोलिया ने सभी विधायकों से आसन की गरिमा बनाए रखने की अपील की. जिसके विधायक शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details