राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP Mega Plan in Rajasthan : पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह सहित राष्ट्रीय नताओं के दौरे तय - राजस्थान विधानसभा चुनाव

BJP Mission 2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मेगा प्लान तैयार कर लिया है. पीएम मोदी, सीएम योगी, अमित शाह और जेपी नड्डा सहित राष्ट्रीय नेताओं के दौरे तय हो गए हैं.

BJP Mega Plan
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मेगा प्लान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2023, 7:43 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे के तय हो गए हैं. बीजेपी ने इन बड़े नेताओं को लेकर मेगा प्लान तैयार किया है. पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम राष्ट्रीय नेता इस सप्ताह से राजस्थान में डेरा डालेंगे.

ये बना बीजेपी का मेगा प्लान : चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के मेगा प्लान के तहत पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम तय हो गए हैं. 15 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की बायतु में चुनावी सभा होगी. इसके बाद 18 नवंबर को भरतपुर, नागौर और 20 नवंबर को पाली में पीएम की सभा प्रस्तावित है. इसके साथ 22 और 23 नवंबर को जोधपुर और जयपुर में भी पीएम मोदी का रोड शो तय किया जा रहा है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 5 दिन राजस्थान में मोर्चा संभालेंगे. इस दौरान 16 नवंबर को योगी आदित्यनाथ की पीपल्दा, केशोरायपाटन, केकड़ी और पुष्कर में सभा करेंगे. इसके बाद जयपुर, उदयपुर और अलवर में भी सीएम योगी के दौरे बन रहे हैं.

पढ़ें :Rajasthan Election 2023 : भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- रिपीट नहीं डिलीट होगी ये सरकार

इसी तरह से 14 नवंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर आर ही हैं. इसी दिन 14 नवंबर को ही केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली सुमेरपुर में चुनावी सभा करेंगे. इसके बाद अमित शाह की 16 नवंबर को भीम, देवली, कुभंलगढ़ में सभा होगी. असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा का भी 3 दिन का राजस्थान दौरा तय हुआ है. इस दौरान बिस्वा करीब आधा दर्जन सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी 2 दिन का दौरा बन रहा है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का भी चार दिन का दौरा तय हुआ है.

इन मुद्दों पर बीजेपी चुनाव में :बीजेपी इस बार गहलोत सरकार के खिलाफ महिला सुरक्षा, किसान कर्ज माफी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पेपर लीक सहित अन्य मुद्दों पर चुनावी सभाओं में हमला बोल रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम नेताओं ने इन्हीं मुद्दों के जरिए अपनी सभाओं में कांग्रेस और गहलोत सरकार को घेरने का काम किया है.

प्रत्याशियों से मांगी जा रही डिमांड : बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों के राजस्थान दौरे को लेकर प्रत्याशियों से भी उनकी डिमांड मांग रही है. जिस क्षेत्र में जिस नेता की ज्यादा डिमांड है, वहां पर चुनावी सभा के लिए उस नेता के दौरे तय किए जा रहा हैं. इसमें जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण का ध्यान रखा जा रहा है. ज्यादातर प्रत्याशी पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डिमांड रख रहे हैं. कुछ जगह पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details