जयपुर. शहर में बीजेपी पार्षदों ने निगम प्रशासन से आवारा कुत्तों के काटने से घायल लोगों को निशुल्क उपचार कराने की मांग की है. उन्हें मुआवजा राशि देने की मांग भी की है. साथ ही दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों को दंडित करने के लिए दो दिन का समय दिया है. मांग पूरी नहीं होने पर पार्षदों ने सड़कों पर उतरकर विरोध करने की चेतावनी दी है.
बीजेपी पार्षदों ने कुत्तों के काटने से जख्मी लोगों को मुआवजा देने की मांग की - आवारा कुत्ता
जयपुर में बीजेपी पार्षदों ने नगर निगम से आवारा कुत्तों को पकड़ने लिए जिम्मेदार फर्म पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है. वहीं आवारा कुत्तों के काटने से जख्मी लोगों को मुआवजा देने की मांग की है.
राजधानी के कई इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक है. जिसके चलते बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. हाल ही में जयपुर शहर के मानसरोवर क्षेत्र में काटे गए लोगों से बीजेपी के पार्षदों ने मुलाकात की, जिसमें 1 बच्चे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में बीजेपी पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन से जयपुर में कुत्ते के काटने से घायल हुए लोगों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही पीड़ितों को उचित मुआवजा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
डिप्टी मेयर मनोज भारद्वाज की अगुवाई में आज बीजेपी पार्षदों ने निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. वहीं बीजेपी पार्षदों ने आवारा कुत्ते पकड़ने वाली फर्म पर शर्तों की पालना नहीं करने और फर्जी तरीके से बिल पेश कर भुगतान उठाने का आरोप भी लगाया है. फिलहाल अब देखना होगा कि बीजेपी पार्षदों की चेतावनी को निगम प्रशासन मामले में क्या कार्रवाई करता है.