राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमवारामगढ़ में 21 अक्टूबर को होगा भाजपा का विशाल जन आंदोलन, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पीले चावल बांटकर ग्रामीणों को दिया निमंत्रण

जयपुर के जमवारामगढ़ में 21 अक्टूबर को भाजपा की ओर से विशाल जन आंदोलन किया जाएगा. जन आंदोलन को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को जमवारामगढ़ विधानसभा के करीब 10 से अधिक गांवों का दौरा कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर पीले चावल बांटे और जन आंदोलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया.

भाजपा का विशाल जन आंदोलन, Rajya Sabha MP Dr Kirori Lal Meena

By

Published : Oct 16, 2019, 5:06 AM IST

जयपुर.जिले की जमवारामगढ़ में 21 अक्टूबर को भाजपा की ओर से विशाल जन आंदोलन किया जाएगा. जन आंदोलन को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को जमवारामगढ़ विधानसभा के करीब 10 से अधिक गांवों का दौरा किया. किरोड़ी लाल मीणा ने जमवारामगढ़ विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर पीले चावल बांटे और जन आंदोलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया.

जमवारामगढ़ में 21 अक्टूबर को होगा भाजपा का विशाल जन आंदोलन

बता दें कि इस दौरान जगह-जगह पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा का ग्रामीणों ने स्वागत किया. वहीं, अगले 4 दिनों तक किरोड़ी लाल मीणा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे और जमवारामगढ़ क्षेत्र के गांवों में जाकर जनता को बांध के हितों के लिए आगे आने का आह्वान करेंगे. जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने और बांध में पानी लाने की योजना तैयार करने को लेकर आने वाली 21 अक्टूबर को जमवारामगढ़ में विशाल जन आंदोलन किया जाएगा. जिसमें राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

पढ़ें- Etv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी

जानकारी के अनुसार आंदोलन के माध्यम से जमवारामगढ़ बांध में पानी लाने और रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में रूकावट आने वाले अतिक्रमण को हटाने की मांग की जाएगी. जन आंदोलन में आने के लिए डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने ग्रामीणों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया और अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया.

वहीं, जमवारामगढ़ के करीब 10 से अधिक गांवों का दौरा करने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आने वाली 21 अक्टूबर को 'बांध से अतिक्रमण हटाओ, पानी लाओ आंदोलन' ऐतिहासिक होगा. जिससे जमवारामगढ़ बांध के पुनर्जीवन होने की एक नई उम्मीद का जन्म होगा. डॉ मीणा ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, किसान के दुख दर्द को भली भांति समझता हूं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मेरी मांग है कि जमवारामगढ़ बांध में चम्बल या यमुना नदी का पानी डाला जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details