राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की कार्य योजना को लेकर बीजेपी की 5 घंटे चली मैराथन बैठक, 25 सीटों पर कमल खिलाने की बनी रणनीति - Discussion on Lok Sabha elections

लोकसभा चुनाव की कार्य योजना को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित एक रिसॉर्ट में मंथन किया. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने की रणनीति बनी.

बीजेपी की मैराथन बैठक
बीजेपी की मैराथन बैठक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2024, 11:03 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 11:40 PM IST

जयपुर.विधानसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. यही वजह है कि आगामी लोकसभा चुनाव में इस बार भी प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा अपना कमल खिलाए, इसको लेकर शुक्रवार को बीजेपी का दो दिवसीय मंथन शुरू हुआ. अब शनिवार को भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चों के साथ बैठक होगी.

पहले दिन जयपुर से 20 किलोमीटर दूर एक रिसॉर्ट में प्रदेश की कोर कमेटी के सदस्य, प्रदेश के पदाधिकारी, मंत्रीगण, सांसद, विधायक और प्रमुख कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में 5 घंटे तक मैराथन मंथन हुई. बैठक में लोक सभा से संबंधित कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा को बूथ स्तर तक ले जाने की रणनीति बनाई गई. कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बूते प्रदेश की सभी 25 सीटों को जीतने का संकल्प लिया गया.

पढ़ें: सांसद जसकौर मीना ने कांग्रेस को बताया पंगु और विकलांग, कहा- कांग्रेस सनातनी संस्कृति का अर्थ ही नहीं समझती

मोदी मय माहौल करने की तैयारी : बीजेपी की लोकसभा कार्ययोजना बैठक में लोकसभा चुनावों तक प्रदेश में मोदीमय माहौल तैयार करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई. इसकी शुरुआत 14 जनवरी से शुरू होने वाले पखवाड़े से की जाएगी. 14 से 22 जनवरी तक बीजेपी मंदिरों में सफाई अभियान चला रही है. इसे सफल बनाने के सभी को निर्देश दिए गए हैं . 27 जनवरी से 27 मार्च तक राम मंदिर दर्शन का अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी लोकसभा क्षेत्र से 20 हजार से अधिक लोगों को मंदिर दर्शन का लक्ष्य रखा गया है. बीजेपी की कोशिश है कि अगले दो महीने में प्रदेश में मोदी मय माहौल बनाया जाए, ताकि लोकसभा चुनाव में इसका लाभ मिल सके.

1 महीने में 10 गारंटी पूरी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता के लिए नहीं सेवा के लिए आई है और हम डबल इंजन की सरकार के जरिए प्रदेश की जनता को निश्चित रूप से मोदी की दी हुई गारंटी पूरा कर रहे हैं. सीएम भजनलाल ने कहा कि हमने 'आपणो अग्रणी राजस्थान' के संकल्प पत्र में किए हुए वादे को 1 महीने में ही लगभग 10 गारंटीयों को पूरा करने का काम किया है. जिनमें 450 में सिलेंडर ,पेपर लीक अपराधियों के लिए एसआईटी, गैंगस्टरों के उन्मूलन के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, CBI को जांच की अनुमति, श्री अन्नपूर्णा रसोई, भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस आदि शामिल है.

25 सीटें जीतेगी बीजेपी: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हम विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी ज़बरदस्त तरीक़े से आगे बढ़ रहे हैं. राजस्थान विकसित भारत संकल्प यात्रा ने करीबन 1 करोड़ से भी अधिक लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को हल किया है और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं से उन सभी को जोड़ा है. भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता का आशीर्वाद विधानसभा में भी भाजपा को मिला और अब प्रदेश की जनता भाजपा को 25 लोकसभा सीटों में से 25 सीटें जीताकर नरेंद्र मोदी को 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनाकर देश की सेवा का मौका देगी.

पढ़ें: मिशन लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता और संगठन की अहम बैठक, मुख्यमंत्री भजनलाल, बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी सहित प्रमुख नेता मौजूद

प्रत्येक बूथ पर विजय के साथ करें काम: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की ताकत जनसंघ काल से समर्पित कार्यकर्ता की एक बड़ी संख्या रही है. हमें मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना है, जिसमें हमारी ताकत, हमारी कमजोरियां, हमारे सामने जो चुनौतियां हैं वे और प्रत्येक बूथ पर विजय के साथ विस्तार की संभावनाओं को तलाशना शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 25 सीटें जीतने के लिए हमें बूथ जीतने का संकल्प लेना होगा.

पांच प्रण लेने होंगे: महामंत्री अरूण सिंह ने कहा कि हमें सदैव राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करना है. इसके लिए हमें पांच प्रण लेने होंगे, जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकजुट भारत और नागरिक कर्तव्यों का पालन शामिल है.

विकसित भारत 2047 के विजन पर जोर: केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य हर जरूरतमंद और गरीब तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. विकसित भारत 2047 के विजन पर हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है. पीएम मोदी की गरीब अन्न कल्याण योजना, पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित सभी योजनाओं को विकसित संकल्प भारत यात्रा के शिविरों के माध्यम से जन जन तक लेकर जाना है .

पढ़ें: बूंदी में बिरला ने दिलाई विकसित भारत के निर्माण की शपथ, कहा- स्वावलंबी युवा करेंगे आत्मनिर्भर देश का निर्माण

प्रमुख नेता रहे बैठक में मौजूद:बैठक के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, सासंद कनकमल कटारा मौजूद रहे. वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, राव राजेन्द्र सिंह , राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अल्का गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा बालकनाथ, सुखबीर जौनापुरिया, सी आर चौधरी, सरदार अजयपाल सिंह, संतोष अहलावत, चुन्नीलाल गरासिया, प्रभुलाल सैनी, जितेन्द्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा, दामोदर अग्रवाल, मोतीलाल मीणा, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, जोगाराम पटेल, सुरेश रावत, बाबूलाल खराड़ी, जोराराम कुमावत, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर, राज्यमंत्री केके विश्नोई, जवाहर बेढम, पूर्व राज्यसभा सांसद ओंकार सिंह लखावत, प्रसन्न मेहता और मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 12, 2024, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details