राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में बीजेपी महिला मोर्चा ने किया श्रमदान

जयपुर में बीजेपी शनिवार से पूरे देश भर में अगले 1 सप्ताह तक सेवा से जुड़े कार्य करेगी. बीजेपी महिला मोर्चा की टीम ने विद्याधर नगर स्थित मोक्ष धाम में सफाई और श्रमदान किया. इस दौरान क्षेत्र के स्थानीय भाजपा पार्षद दिनेश कांवट और उनकी टीम के सदस्य भी मौजूद रहे.

जयपुर समाचार, jaipur news, BJP Mahila Morcha News, बीजेपी महिला मोर्चा समाचार

By

Published : Sep 14, 2019, 3:02 PM IST


जयपुर. भारतीय जनता पार्टी शनिवार से पूरे देश भर में अगले 1 सप्ताह तक सेवा से जुड़े कार्य करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा इस बार सेवा सप्ताह के रूप में मना रही हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी महिला मोर्चा की टीम ने विद्याधर नगर स्थित मोक्ष धाम में सफाई और श्रमदान किया.

बीजेपी महिला मोर्चा ने किया श्रमदान

बता दें कि महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री जयश्री गर्ग के नेतृत्व में भाजपा से जुड़ी कई महिला नेत्री और पदाधिकारी इस श्रमदान और स्वच्छता के काम में जुटी हैं. भाजपा महिला नेताओं ने मुक्तिधाम परिसर में फैली गंदगी को साफ किया और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील भी की.

पढ़ेंः कांग्रेस नेता कर रहें है इंतजार निकायों की लॉटरी निकलने का, प्रदर्शन के बहाने नेता पहुंचेंगे अपने प्रभार क्षेत्र

इस दौरान क्षेत्र के स्थानीय भाजपा पार्षद दिनेश कांवट और उनकी टीम के सदस्य भी मौजूद रहे. महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री जयश्री गर्ग के अनुसार 14 सितंबर से 20 सितंबर तक लगातार भाजपा का हर मोर्चा अपने अपने स्तर पर सेवा सप्ताह के तहत श्रमदान और स्वच्छता सहित विभिन्न कार्य करेंगे. गर्ग के अनुसार महिला मोर्चा वृक्षारोपण श्रमदान और स्वच्छता से जुड़े कार्यों को लगातार 20 सितंबर तक अलग-अलग क्षेत्रों में करेंगे.

पढ़ेंः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 10 साल की सजा, 35 हजार का जुर्माना

महिला मोर्चा की ओर से गौशालाओं में जाकर गायों को चारा और गुड़ खिलाकर गौ सेवा की जाएगी. उनके अनुसार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस है और यह जन्मदिवस आमजन की सेवा में समर्पित रहे इसलिए पार्टी ने यह निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details