राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP Mission 2023: गहलोत सरकार को घेरने के लिए भाजपा का प्लान 'जून' तैयार, जानें क्या है रणनीति - Rajasthan Assembly Election

भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए जून महीने का मास्टर प्लान तैयार किया है. इसके तहत धरना प्रदर्शन, जनसभाएं, सोशल मीडिया कैंपेन, प्रबुद्धजन सम्मेलन सहित कई गतिविधियां होनी है. साथ ही इसके जरिए भाजपा गहलोत सरकार की कमियों व नाकामियों को उजागर करने का (BJP target on Gehlot government) काम करेगी.

BJP Mission 2023
BJP Mission 2023

By

Published : May 25, 2023, 4:21 PM IST

Updated : May 25, 2023, 5:15 PM IST

प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह

जयपुर.भले ही अभी विधानसभा चुनाव में वक्त है, लेकिन भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए जून महीने का मास्टर प्लान भी बनाया लिया है. जिसमें विरोध प्रदर्शन, जनसभाएं, सोशल मीडिया कैंपेन, प्रबुद्धजन सम्मेलन सहित कई तरह की गतिविधियों होनी हैं. भाजपा इन कार्यक्रमों के जरिए केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएगी तो वहीं साढ़े 4 साल में गहलोत सरकार की नाकामियों को भी जनता के समक्ष उजागर करेगी.

भाजपा का मिशन राजस्थान -पार्टी की आगामी सियासी कार्यक्रमों को लेकर गुरुवार को प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. इसके लिए अगले एक माह तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य 2023 में विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने का है. इसके अलावा हर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां निकाली जाएगी.

इन नेताओं के दौरे तय -केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय प्रवास योजना बनाई गई है. जिसमें लोकसभा क्षेत्रों के लिहाज से विभिन्न समूह बनाए गए हैं. इसमें ग्रुप 1 में दौसा और नागौर संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, ग्रुप 2 में ऊना विधायक सतपाल भट्टी, प्रभारी राजेंद्र गहलोत और रामकुमार वर्मा होंगे. अजमेर, भीलवाड़ा, पाली और राजसमंद संसदीय क्षेत्र ग्रुप 1 में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, ग्रुप 2 में उत्तराखंड के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, प्रसन्न चंद मेहता और धर्मेंद्र गहलोत होंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election: क्या है नरेंद्र मोदी का दांव, इन चेहरों के जरिये समझे दंगल का खेल

जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही और बीकानेर संसदीय क्षेत्र प्रवासी ग्रुप 1 में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, ग्रुप 2 में एमपी की प्रवक्ता अर्चना चिटनीस, प्रभारी के तौर पर डॉ. सतीश पूनिया और नारायण सिंह देवल को जिम्मेदारी दी गई है. उदयपुर बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र प्रवासी ग्रुप 1 में सांसद डॉ. महेश शर्मा, ग्रुप 2 में सहप्रभारी राजस्थान विजया राहटकर को शामिल किया गया है, जबकि प्रभारी के तौर प्रमोद सामर और प्रभुलाल सैनी होंगे. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू और सीकर प्रवासी ग्रुप 1 में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, ग्रुप 2 में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, प्रभारी के तौर पर सीआर चौधरी और पुष्प जैन होंगे.

कोटा, झालावाड़, करौली, धौलपुर और टोंक सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र प्रवासी ग्रुप 1 में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, ग्रुप 2 में सांसद रामचंद्र जांगरा को, जबकि प्रभारी की कमान रामलाल शर्मा और दामोदर अग्रवाल के पास होगी. जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर और भरतपुर संसदीय क्षेत्र प्रवासी ग्रुप 1 में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, ग्रुप 2 में सांसद पूनम महाजन होंगी. जबकि प्रभारी के तौर पर अरुण चतुर्वेदी और मदन दिलावर होंगे.

ये है प्लान

  1. 1 जून से 22 जून तक सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा होगी. इन सभाओं में केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे.
  2. 7 जून को भाजपा की ओर से भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर शासन सचिवालय का घेराव किया जाएगा. इस घेराव में जयपुर शहर भाजपा के कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक शामिल होंगे. पिछले दिनों योजना भवन में मिली करोड़ों की नकदी और गोल्ड की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग होगी.
  3. 25 जून को प्रबुद्धजन सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.
  4. 1 जून से 30 जून तक सभी जिला मंडल, बूथ और शक्ति केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें केंद्र की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा.
  5. 29 मई से 30 जून तक सभी केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और सांसद अलग-अलग जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिसमें केंद्र सरकार के 9 साल के कामकाज बारे में बखान किया जाएगा और मौजूदा सरकार इन नाकामियों और भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा.
  6. 1 जून से भाजपा सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस सरकार की नाकामियों और मोदी सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू करेगी.
  7. 25 जून को आपातकाल दिवस पर भी कांग्रेस सरकार के समय हुई लोकतंत्र की हत्या की डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी. ये डॉक्यूमेंट्री प्रदेश मुख्यालय के साथ सभी जिला मुख्यालय पर दिखाई जाएगी.

बूथ जीता तो चुनाव जीता की थीम - जयपुर से सांसद रामचरण बोहरा ने बताया कि भारत सरकार के 9 साल पूरे होने लर 30 मई से लेकर 30 जून तक प्रदेश भर में अभियान चलाया जाएगा. योजनाओं को निचले बूथ स्तर पर पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही 2018 के विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव में जो बूथ कमजोर रहे थे, उन पर पार्टी की मजबूत स्थिति बनाने को आम लोगों से जनसंपर्क किया जाएगा.

बोहरा ने आगे बताया कि जो बूथ कमजोर हैं उन्हें फिलहाल सी श्रेणी में रखा गया है, जिसे बी श्रेणी में लाने के लिए हम आम लोगों के बीच जाकर काम करेंगे. इसके अलावा बी श्रेणी की बूथों को A श्रेणी में लाने के लिए भी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से मैदान में काम करेंगे. साथ ही जो बूथ A श्रेणी में हैं, उन्हें अजय बनाए रखने के लिए हम मैदान में काम करेंगे. बोहरा ने कहा कि अगले एक महीने में पार्टी की कोशिश होगी कि हर बूथ को मजबूत किया जाए. इसको लेकर पार्टी की थीम 'बूथ जीता तो चुनाव जीता' निर्धारित की गई है.

Last Updated : May 25, 2023, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details