राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ओम बिड़ला के खिलाफ पार्टी में विरोध के सुर तेज...टिकट ना बदलने पर नेताओं ने दी ये चेतावनी - भाजपा

भाजपा में 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा के बाद विरोध के स्वर उठने लगे हैं. इस बार विरोध कोटा सांसद और मौजूदा भाजपा प्रत्याशी ओम बिड़ला का है. विरोध करने वाले कोई और नहीं बल्कि उनकी ही लोकसभा क्षेत्र से आने वाले भाजपा के पूर्व विधायक हैं.

बीजेपी पदाधिकारी

By

Published : Mar 27, 2019, 5:51 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 3:43 PM IST

जयपुर. भाजपा में 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा के बाद विरोध के स्वर उठने लगे हैं. इस बार विरोध कोटा सांसद और मौजूदा भाजपा प्रत्याशी ओम बिड़ला का है. विरोध करने वाले कोई और नहीं बल्कि उनकी ही लोकसभा क्षेत्र से आने वाले भाजपा के पूर्व विधायक हैं.

कोटा क्षेत्र से आने वाले पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, विद्याशंकर नंदवाना और भवानी सिंह राजावत के साथ ही पार्टी से जुड़े कई स्थानीय नेता सोमवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने ओम बिड़ला के खिलाफ प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा के समक्ष जमकर जहर उगला. पूर्व विधायकों ने यह तक कह दिया कि यदि पार्टी ने बिड़ला का टिकट नहीं बदला तो फिर उसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ सकता है.

देखें वीडियो.

पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के अनुसार ना केवल पार्टी के भीतर बल्कि जनता में भी ओम बिड़ला का विरोध है. राजावत ने आरोप लगाया कि चरित्र के मामले में वीडियो वायरल हो रहे हैं. उन्होंने जो अथाह संपत्ति अर्जित की है उसको लेकर भी बिड़ला पर सवाल उठते हैं.

वहीं प्रहलाद गुंजल ने कहा कि पार्टी के इस निर्णय से पहले ही पार्टी का आगाह करना हमारा फर्ज है. उनके अनुसार मौजूदा सांसद की छवि लोगों में बेहद खराब है. वहीं पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना ने भी बिड़ला और राजावत के आरोपों का समर्थन किया.

Last Updated : Mar 27, 2019, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details