राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सतीश पूनिया ने गहलोत पर कसा तंज...कहा- मुख्यमंत्री का इतिहास से जुड़ा ज्ञान कमजोर

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने भी सभी संसदीय क्षेत्रों में गांधी संकल्प यात्रा निकाली. जिसके तहत जयपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और सांसद रामचरण बोहरा की अगुवाई में गांधी सर्किल से अंबेडकर सर्किल तक पदयात्रा की गई.

जयपुर में गांधी संकल्प यात्रा, Gandhi Sankalp Yatra in Jaipur

By

Published : Oct 2, 2019, 8:01 PM IST

जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने भी सभी संसदीय क्षेत्रों में गांधी संकल्प यात्रा निकाली. जयपुर में यह यात्रा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और सांसद रामचरण बौहरा की अगुवाई में जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल से शुरू हुई.

बीजेपी ने निकाली गांधी संकल्प यात्रा

जहां भाजपा नेताओं ने पहले गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और फिर पदयात्रा के रूप में रवाना हुए. वहीं पदयात्रा जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, रामबाग चौराहा होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंची और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर यात्रा का समापन किया गया.

यह भी पढ़ें-RCA election: 3 जिला संघों को डिस एफिलिएट कर दिया गया, डूडी गुट पहुंचे लोकपाल की शरण में

वहीं इस यात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक कालीचरण सराफ, शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं पैदल यात्रा के दौरान जब सतीश पूनिया से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भाजपा पर गांधी और पटेल सहित महापुरुषों के नाम पर सियासत करने के आरोप से जुड़ा सवाल पूछा गया तो पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इतिहास से जुड़ा ज्ञान कमजोर होने की बात कही.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और महात्मा गांधी के अच्छे संबंध थे और खुद महात्मा गांधी आरएसएस के राष्ट्र से जुड़े कार्यों की तारीफ करते थे. ऐसे में भाजपा शुरू से ही महापुरुषों का सम्मान करते आई है लेकिन कांग्रेस केवल राजनीतिक रूप से महापुरुषों का नाम भुनाती है.

प्लास्टिक मुक्त भारत का किया आह्वान

गांधी संकल्प यात्रा के दौरान सांसद बोहरा और प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने आमजन से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया. साथ ही यात्रा के समापन मौके पर जब भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को प्रसाद के रूप में पैकेट बांटे गए तो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने माइक पर इस बात का ऐलान किया कि कोई भी कार्यकर्ता प्रसाद का डब्बा सड़क पर ना फेंके बल्कि कचरा दान में ही डालें.

पढ़ें- RCA चुनाव का सस्पेंस खत्म...वैभव गहलोत ने भरा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

पूनिया के निर्देश की अधिकतर कार्यकर्ताओं ने पालना की लेकिन फिर भी कुछ डब्बे सड़क पर बिखरे हुए दिखे तो पुनिया ने अपने हाथों से उसे उठाकर कचरा पात्र में डालने की कोशिश की. जिससे शर्मिंदा होकर कार्यकर्ताओं ने खाली डिब्बों को कचरा दान में डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details