राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुनिया बोले- बजट में टूरिज्म को भूली सरकार...कालीचरण सराफ ने कहा- जयपुर की हुई उपेक्षा

प्रदेश की गहलोत सरकार के बजट पर बोलते हुए बीजेपी विधायक सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राजनीति द्वेष इस बजट में साफ तौर पर झलकता है. वहीं, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि सरकार के मौजूदा बजट से जयपुर शहरवासी और भाजपा पूरी तरह निराश है.

गहलोत सरकार के बजट पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया

By

Published : Jul 10, 2019, 6:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के पहले पूर्ण बजट पर भाजपा विधायक सतीश पूनिया ने नई बोतल में पुरानी शराब करार दिया है. वहीं, विधायक कालीचरण सराफ ने इस बजट में जयपुर की उपेक्षा का आरोप लगाया है.

गहलोत सरकार के बजट पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया

ईटीवी भारत से खास बातचीत में आमेर से आने वाले भाजपा विधायक सतीश पूनिया ने कहा कि इस सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राजनीति द्वेष साफ तौर पर झलकता है. पूनिया के अनुसार बजट में महिला सशक्तिकरण, बेरोजगार और किसानों के नाम पर कुछ नहीं किया गया हैं. वहीं, राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण टूरिज्म उद्योग तो पूरी तरह से बजट से नदारद रहा.

पूनिया के अनुसार यह बजट भेदभाव वाला भी कहा जा सकता है. क्योंकि, इसमें जोधपुर के अलावा अन्य जिलों का ध्यान नहीं रखा गया है. सतीश पूनिया ने बताया कि मौजूदा बजट को समरस बजट नहीं कहा जा सकता है. वहीं, जयपुर शहर से आने वाले भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने इस बजट में जयपुर की उपेक्षा का आरोप लगाया.

कालीचरण सराफ ने बताया कि जयपुर में आने वाले कांवटिया, जयपुरिया, गणगौरी बाजार सैटेलाइट अस्पताल के लिए कोई घोषणा नहीं की गई. वहीं, जयपुर में मेट्रो के दूसरे चरण के लिए 1300 करोड़ रुपए की घोषणा तो कर दी, लेकिन सरकारी फंड कहां से लाएगी, यह मुख्यमंत्री बता देते तो बेहतर होता. सराफ के अनुसार सरकार के मौजूदा बजट से जयपुर शहरवासी और भाजपा पूरी तरह निराश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details