जयपुर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी हो रही है. लेकिन अब धार्मिक नारों को लेकर भी बयानबाजी तेज हो गई है. जयपुर लोकसभा कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा ने सोमवार को भारत माता की जय के उद्घोष पर आपत्ति दर्ज कराने पर बीजेपी ने मिश्रा को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद दीया कुमारी सहित राष्ट्रीय नेताओं और प्रदेश के नेताओं ने मिश्रा के इस बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय के उद्घोष से भारत जोड़ो के नाम पर यात्रा करने वालों को इतनी नफरत क्यों है ?
नड्डा ने कसा तंज :आराधना मिश्रा के बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया के जरिए तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस को देश के सम्मान एवं गौरव से जुड़े हर विषय से इतनी आपत्ति क्यों है ? भारत जोड़ो के नाम पर राजनीतिक यात्रा करने वालों को "भारत माता की जय" के उद्घोष से नफरत क्यों है ? स्पष्ट है कि कांग्रेस के मन में न देश के प्रति सम्मान है, न देश के संविधान के प्रति और न ही संवैधानिक संस्थाओं के प्रति. नड्डा ने आगे लिखा कि उसे तो बस एक विशेष परिवार के गुणगान से मतलब है. कांग्रेस की देश विरोधी एवं संविधान विरोधी मंशा को पूरा देश भली भांति जानता है.