राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आराधना मिश्रा के बयान पर बवाल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित तमाम नेताओं ने कहा भारत माता की जय के उद्घोष से नफरत क्यों ? - भाजपा का आराधना मिश्रा के बयान पर बवाल

जयपुर लोकसभा कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा के बयान पर बीजेपी के नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , सांसद दीया कुमारी सहित तमाम नेताओं ने आराधना  मिश्रा के बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय के उद्घोष से भारत जड़ों के नाम पर यात्रा करने वालों को नफरत क्यों है ?

JP Nadda and Diya Kumari
JP Nadda and Diya Kumari

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2023, 2:28 PM IST

जयपुर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी हो रही है. लेकिन अब धार्मिक नारों को लेकर भी बयानबाजी तेज हो गई है. जयपुर लोकसभा कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा ने सोमवार को भारत माता की जय के उद्घोष पर आपत्ति दर्ज कराने पर बीजेपी ने मिश्रा को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद दीया कुमारी सहित राष्ट्रीय नेताओं और प्रदेश के नेताओं ने मिश्रा के इस बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय के उद्घोष से भारत जोड़ो के नाम पर यात्रा करने वालों को इतनी नफरत क्यों है ?

नड्डा ने कसा तंज :आराधना मिश्रा के बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया के जरिए तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस को देश के सम्मान एवं गौरव से जुड़े हर विषय से इतनी आपत्ति क्यों है ? भारत जोड़ो के नाम पर राजनीतिक यात्रा करने वालों को "भारत माता की जय" के उद्घोष से नफरत क्यों है ? स्पष्ट है कि कांग्रेस के मन में न देश के प्रति सम्मान है, न देश के संविधान के प्रति और न ही संवैधानिक संस्थाओं के प्रति. नड्डा ने आगे लिखा कि उसे तो बस एक विशेष परिवार के गुणगान से मतलब है. कांग्रेस की देश विरोधी एवं संविधान विरोधी मंशा को पूरा देश भली भांति जानता है.

पढ़ें मैंने भारत माता की जय नहीं व्यक्तिगत नारे रोके, तोड़ मरोड़ कर वायरल करने से कोई फर्क नहीं पड़ता-आराधना मिश्रा

कांग्रेस का असली चेहरा सामने आया :सांसद दिया कुमारी ने भी ट्वीट करते हुए आराधना मिश्रा को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि देश का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है. जयपुर में भारत माता के जयकारे लगाने को कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा अनुशासनहीनता बता रही है. मैं, मेरा और अहंकार समाहित घमंडिया कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ चुका है.

पढ़ेंकांग्रेस की बैठक में भिड़े कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा के सामने की मारपीट

ये कहा था मिश्रा ने: दरअसल सोमवार को जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर रायशुमारी को लेकर बैठक हो रही थी, इस दौरान टिकट को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लात-घूंसे तक चले. यह सब कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा और जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ. इसी हंगामे के बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने 'भारत माता की जय के नारे भी लगाए. इन नारों पर पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा ने कहा कि नारा ही लगाना है तो कांग्रेस जिंदाबाद के लगाएं. आराधना मिश्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details