राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस भूली जनता से किए वादे, अब कर रही तुष्टीकरण - जयपुर कोटपूतली कॉलेज खबर

कोटपूतली में राजकीय एलबीएस कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन में आए बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. विधानसभा में उपनेता विपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है.

एलबीएस कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय, LBS College Students' Union Office
एलबीएस कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय

By

Published : Dec 24, 2019, 11:08 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). मंगलवार को क्षेत्र के राजकीय एलबीएस कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन में पर आए बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. विधानसभा में उपनेता विपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है.

राठौड़ ने कहा कि पड़ोसी देशों के सताए हुए अल्पसंख्यकों को इंसाफ दिलाने के लिए मोदी सरकार सशक्त कानून ले कर आई है और इसका विरोध किसी भी तरीके से उचित नहीं है. राठौड़ का कहना था कि आज़ादी के बाद समय-समय पर काँग्रेस नेता पाकिस्तान से आए हुए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की मांग रखते रहे हैं. लेकिन अब तुष्टीकरण की नीति के चलते ये मुसलमानों को भड़का रहे हैं.

बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

बीजेपी नेताओं ने राज्य की गहलोत सरकार पर भी वादाखिलाफी और जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है. कार्यक्रम में आए पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. सैनी के मुताबिक कांग्रेस सरकार ने 2 लाख रुपये तक के कर्ज तो माफ किए नहीं, उलटे किसानों को नया कर्ज देना भी बन्द कर दिया है.

पढ़ें:स्पेशल स्टोरी: नगर निगम की लापरवाही के कारण अव्यवस्थाओं का शिकार हुआ भीतरिया कुंड

इससे पहले राजकीय एलबीएस कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन का रंगारंग समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. छात्र छात्राओं ने फिल्मी और लोकगीतों के कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया. इस कार्यक्रम में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी के अलावा विराटनगर के पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details