जयपुर.भाजपा विधायक रामलाल शर्मा, मदन दिलावर और वासुदेव देवनानी ने मामले में सदन के भीतर और बाहर सरकार को घेरने की चेतावनी भी दी. विधायक रामलाल शर्मा के अनुसार इस मामले में सरकार को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि जब अजमेर उर्स में इस तरह की कोई अतिरिक्त शुल्क या सेवा शुल्क नहीं लगाए गए तो खाटूश्यामजी में सेवा करने वालों पर ये शुल्क आखिर क्यों लगाया गया.
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने तो इस मामले में प्रदेश सरकार को हिंदू विरोधी करार दिया. दिलावर ने कहा कि, अगर सरकार के पास पैसों की कमी है तो इस प्रकार का शुल्क लगाने के बजाए खाली कटोरा लेकर खाटूश्यामजी मंदिर के बाहर खड़े हो जाए. वहां आने वाले श्रद्धालु स्वत: ही सरकार को पैसे दे देंगे.
दिलावर ने कहा कि, प्रदेश सरकार तुष्टीकरण तो करती ही थी. लेकिन अब यह भी साबित हो गया कि हिंदुओं के खिलाफ भी यह सरकार है. उन्होंने कहा कि, अजमेर उर्स में कोई शुल्क लगना नहीं चाहिए और न ही खाटूश्याम लक्खी मेले में. वहीं अजमेर से आने वाले भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की राजनीति तो पहले ही करती थी, लेकिन अब अपना हिंदू विरोधी होने का सबूत भी सरकार ने दे ही दिया.