जयपुर.प्रदेश में मतदान खत्म हो चुका है. सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 3 दिसंबर को ईवीएम के खुलने के बाद होगा, लेकिन हर किसी को 3 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है. कई दिनों की चुनावी भाग दौड़ के बाद मतदान के दूसरे दिन सभी नेता रिलैक्स के मूड में नजर आए. साथ ही हर पार्टी और उनके प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. हालांकि, मतदाताओं का आशीर्वाद किसे मिलता है, ये तो अब 3 दिसंबर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा.
पीएम मोदी पर जनता को भरोसा :ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष व आमेर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सतीश पूनिया ने कहा, ''इस बार के चुनाव में दो पक्ष थे. एक तो आने वाली सत्ता में जो पार्टी होती है, उसके लिए आकर्षण होता है. भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का जनसमर्थन तो पहले से ही दिख रहा था. वहीं, दूसरा जो पार्टी सत्ता में होती है, उसके विपरीत एक रुझान होता है. मौजूदा सरकार के खिलाफ किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, तुष्टिकरण जैसे तमाम मसलों को लेकर लोगों में नाराजगी थी. यह नाराजगी ईवीएम में कांग्रेस के खिलाफ प्रकट हुई है और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान हुआ है. तीसरा पक्ष यह है कि मोदी जी 2014 में पीएम बने. इन 10 सालों में मोदी जी भरोसे का एक ब्रांड नेम बन गए हैं. मोदी जी की जितनी भी योजनाएं हैं, उनका लाभ आमेर और पूरे प्रदेश के मतदाताओं को मिला है. यही वजह है कि राज्य की जनता ने भाजपा के पक्ष में अच्छा मतदान किया है.''
इसे भी पढ़ें -प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- भाजपा ने जो माहौल बनाया वो धरा रह गया, कांग्रेस का काम बोल रहा था