राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौमू में एसडीएम और तहसीलदार के खाली पदों को लेकर रामलाल शर्मा ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना - चौमू में तहसीलदार का पद खाली

भाजपा नेता और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने चौमू में खाली पड़े प्रशासनिक पदों को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसे विकट समय में ऐसे पद खाली पड़ें हैं. जनता अपनी परेशानियां लेकर किसके पास जाये. ऐसे में गहलोत सरकार द्वारा गुड गवर्नेंस की बात करना बेकार है.

ramlal sharma,  chomu news
चौमू में एसडीएम और तहसीलदार के पद खाली, ऐसे में कैसे होगी गुड गवर्नेंस: रामलाल शर्मा

By

Published : Apr 19, 2021, 7:23 PM IST

चौमू (जयपुर).राजस्थान भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला किया है. रामलाल शर्मा ने चौमू में एसडीएम, तहसीलदार जैसे पदों के खाली रहने को सरकार की नाकामी बताया और गुड गवर्नेंस के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि चौमू जैसे बडे़ शहर में एसडीएम और तहसीलदार के पद खाली पड़े हैं. ऐसे में गहलोत सरकार द्वारा गुड गवर्नेंस की बात करना बेकार है.

पढे़ं: अजमेर: JLN अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने के निर्देश, बेडों की संख्या 310 से बढ़ाकर की 660

रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में खाली पदों को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है. इससे यह लगता है कि सरकार केवल अपना कार्यकाल पूरा करने के लिए ही काम कर रही है. कोरोना की दूसरी लहर में जहां राजस्थान में लगातार केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में उपखंड अधिकारी और तहसीलदार जैसे महत्वपूर्ण पद रिक्त पड़े हैं. चौमू में तहसीलदार का पद पिछले 1 साल से खाली पड़ा है. नायब तहसीलदार कार्यवाहक तहसीलदार का काम कर रहे हैं.

चौमू में एसडीएम और तहसीलदार के पद खाली

शर्मा ने कहा कि ऐसे में कोरोना केसों को लेकर मॉनिटरिंग कैसे की जायेगी. उपखंड के लोग अपनी शिकायत कहां करेंगे. चौमू की जनता पानी के लिए त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है. जलदाय विभाग के सहायक अभियंता का पद लंबे समय से खाली पड़ा है. नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी नहीं है. ऐसे में लोग अपनी शिकायत लेकर किसके पास जायें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details