राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हैदराबाद दुष्कर्म आरोपी एनकाउंटर से प्रदेश भाजपा नेता खुश, कहा- कानून चाहे जो सोचे लेकिन देश की जनता है खुश - BJP Jaipur Hyderabad encounter

प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने एनकाउंटर की इस घटना के बाद ट्वीट के जरिए कानून के रखवाले का अभिनंदन किया और दुष्टों को उनके पाप की सजा मिलने की बात लिखी. वही राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी ट्विटर के जरिए एनकाउंटर किस घटना को लेकर अपना मत रखा.

BJP Jaipur Hyderabad encounter, बीजेपी जयपुर हैदराबाद एनकाउंटर
हैदराबाद एनकाउंटर से प्रदेश के भाजपा नेता खुश

By

Published : Dec 6, 2019, 3:34 PM IST

जयपुर.हैदराबाद में पिछले दिनों वेटरनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के एनकाउंटर किए जाने को प्रदेश भाजपा नेताओं ने सही ठहराया है. भाजपा नेताओं के अनुसार कानून की दृष्टि में यह एनकाउंटर सही या गलत हो सकता है. लेकिन, आरोपियों को इस एनकाउंटर के जरिए मिली मौत से आज पूरा देश खुश है. राजस्थान से जुड़े भाजपा नेताओं ने अपनी भावनाओं को ट्विटर के जरिए में प्रदर्शित किया तो कुछ नेताओं ने मीडिया के समक्ष अपना बयान देकर इसका इजहार किया.

हैदराबाद एनकाउंटर से प्रदेश के भाजपा नेता खुश

प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने एनकाउंटर की इस घटना के बाद ट्वीट के जरिए कानून के रखवाले का अभिनंदन किया और दुष्टों को उनके पाप की सजा मिलने की बात लिखी. वही राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी ट्विटर के जरिए एनकाउंटर किस घटना को लेकर अपना मत रखा.

पढ़ें- प्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति

भाजपा नेत्री सुमन शर्मा के अनुसार आरोपियों का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को इस घटना के लिए अवार्ड मिलेगा या उनकी इंक्वायरी की जाएगी यह बाद की बात है. लेकिन, इस पूरे घटनाक्रम से देश खुश है. सुमन शर्मा ने प्रधानमंत्री से भी आग्रह किया है कि तेलंगाना पुलिस कुछ संदेश दे रही है जिसे समझने की कोशिश की जाना चाहिए. वहीं भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने भी हैदराबाद पुलिस द्वारा किए गए इस एनकाउंटर को सराहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details