जयपुर.हैदराबाद में पिछले दिनों वेटरनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के एनकाउंटर किए जाने को प्रदेश भाजपा नेताओं ने सही ठहराया है. भाजपा नेताओं के अनुसार कानून की दृष्टि में यह एनकाउंटर सही या गलत हो सकता है. लेकिन, आरोपियों को इस एनकाउंटर के जरिए मिली मौत से आज पूरा देश खुश है. राजस्थान से जुड़े भाजपा नेताओं ने अपनी भावनाओं को ट्विटर के जरिए में प्रदर्शित किया तो कुछ नेताओं ने मीडिया के समक्ष अपना बयान देकर इसका इजहार किया.
प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने एनकाउंटर की इस घटना के बाद ट्वीट के जरिए कानून के रखवाले का अभिनंदन किया और दुष्टों को उनके पाप की सजा मिलने की बात लिखी. वही राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी ट्विटर के जरिए एनकाउंटर किस घटना को लेकर अपना मत रखा.