जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सत्ता संभाले हुए भले ही अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ हो, लेकिन विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने सरकार के कामकाज का आकलन करते हुए हमला तेज कर दिया है. लोकसभा चुनाव सामने हैं, ऐसे में कांग्रेस हर उस मोर्चे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है, जिनके वादे करके वह सत्ता में आए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार के अब तक के कामकाज को लेकर सवाल उठाए, तो पलटवार में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने उन्हें उनके कार्यकाल में हुई 'चीट' के मामलों की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि जिन्होंने 5 साल तक 'चीट' की सरकार चलाई हो, वह पर्ची की बात न करें तो बेहतर है. जो कुछ उनकी सरकार में हुआ वह सब जांच के दायरे में है, इनका भी इलाज होगा और अपराधियों का भी.
पांच साल चीट की सरकार :मुकेश दाधीच ने कहा कि राजस्थान की जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई है. कांग्रेस के नेता जिस तरह का बयान दे रहे हैं, यह हमारा नहीं बल्कि जनता का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस की फितरत में रहा है कि वह जनता का अपमान करे, इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं. दाधीच ने कहा कि हम उनसे कहना चाहेंगे कि हमारी सरकार 'चीट' वाली सरकार तो नहीं है, आपने युवाओं के साथ 'चीट' किया, किसानों के साथ 'चीट' किया, महिलाओं के साथ 'चीट' किया, इसलिए जनता ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया और सिर्फ बयानवीर तक सिमट गए. उन्होंने कहा कि 5 साल तक सिर्फ 'चीट' करने का काम करने वाली कांग्रेस को, भाजपा सरकार में हर दिन हो रहे काम दिखाई नहीं दे रहे हैं.