सुशासन दिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनाए जा रहे सुशासन पखवाड़ा के तहत तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान का आगाज हुआ. सुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि सफाई अभियान चला कर स्वछता का संदेश दे रहे हैं. तीन दिवसीय सघन स्वच्छता अभियान में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विद्याधर नगर, विधायक कालीचरण सराफ ने मालवीय नगर, गोपाल शर्मा ने सिविल लाइन से अभियान की शुरुआत की. भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति की सफाई कर अभियान का आगाज किया.
विद्याधर नगर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत :स्वच्छता अभियान की शुरुआत उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विद्याधर नगर से की. उन्होंने खातीपुरा मण्डल के संघ शक्ति कार्यालय में क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. इसके बाद दीया कुमारी ने भवानी निकेतन मंडल के इंद्र कुष्ठ आश्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा और मुरलीपुरा मण्डल के अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने विद्याधर नगर एवं नांगल मण्डल के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भी शिरकत की.
इसे भी पढ़ें-छोटी काशी में 21 दिन मनेगा रामोत्सव, 22 जनवरी को 5 लाख गोमयी दीपकों से सजेगा जयपुर
दीया कुमारी ने विद्याधर नगर स्टेडियम में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वच्छता अभियान के लिए जन-जन को जागरूक किया. दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वच्छ भारत की जो नींव रखी गई है, उस मुहिम को राजस्थान की जनता तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इस मुहिम के तहत "स्वच्छता ही सेवा" का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.
महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई :भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति को साफ करने के बाद माल्यार्पण किया. हवामहल विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने हीदा की मोरी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर साफ-सफाई करने के बाद माल्यार्पण किया. मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ ने मालवीय नगर स्थित गांधी सर्किल पर स्वच्छता अभियान चलाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई की और मार्ल्यापण किया. सुशासन दिवस के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी, जयपुर की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ जयपुर, स्वच्छ प्रदेश अभियान के तहत महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा की सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, उप महापौर पुनीत कर्नावट, पूर्व महापौर निर्मल नहाटा, सुनील कुमावत एवं विमल कटियार ने सफाई की. मेयर सौम्या गुर्जर ने नगर निगम मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, स्टैच्यू सर्किल स्थित सवाई जयसिंह की प्रतिमा की सफाई की और माल्यार्पण किया. करणी विहार मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुरुवंशी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई की और पुष्पांजलि अर्पित कर पौधरोपण किया.