जयपुर.प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है. रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए पार्टी ने कमल राखी अभियान शुरू किया है, जिसमें महिला मोर्चा और भाजपा नेत्रियों को अधिक से अधिक लोगों को कमल रक्षासूत्र बांधकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. इसी कड़ी में अब भाजपा नेत्रियां राजधानी जयपुर में कमल राखी बांधकर आम लोगों को पार्टी से जोड़ने में जुट गई हैं.
हर वर्ग को जोड़ने की तैयारी -मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से कमल राखी अभियान को शुरू करने वाली भाजपा नेत्री एकता अग्रवाल ने कहा कि गहलोत सरकार में जिस तरह से साढ़े चार सालों में महिलाओं के साथ हिंसा व दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं, उससे प्रदेश की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. महिलाओं को सुरक्षा चाहिए, लेकिन सरकार महिलाओं को सुरक्षित माहौल नहीं दे पा रही है. इसी को देखते हुए भाजपा की ओर से कमल राखी अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत भाजपा से जुड़ी महिला नेत्रियां आम लोगों से लेकर ऑटो चालक, ठेले व्यापारी, यातायात पुलिस और मुस्लिम भाइयों को कमल राखी बांध रही हैं. साथ ही उनसे सुरक्षा के लिए भाजपा से जुड़ने की अपील कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें -बीजेपी सक्रिय सदस्यता अभियान की तारीख बढ़ी...अब 10 सितंबर तक चलेगा अभियान