राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP Kamal Rakhi Campaign : राजस्थान में कमल खिलाने के लिए भाजपा नेत्रियां बांध रही 'कमल' रक्षासूत्र, जानें इसके पीछे की मंशा - मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र

राजस्थान में भाजपा कमल राखी अभियान के जरिए वोटरों को साधने की तैयारी में जुट गई है. भाजपा की महिला नेत्रियां इस अभियान के तहत सैनिक, पुलिस, ऑटो चालक, मुस्लिम भाइयों और व्यापारियों सहित सभी वर्ग को कमल राखी बांध रही हैं.

BJP Kamal Rakhi Campaign
BJP Kamal Rakhi Campaign

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2023, 6:38 PM IST

भाजपा नेत्रियां बांध रही कमल रक्षासूत्र

जयपुर.प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है. रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए पार्टी ने कमल राखी अभियान शुरू किया है, जिसमें महिला मोर्चा और भाजपा नेत्रियों को अधिक से अधिक लोगों को कमल रक्षासूत्र बांधकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. इसी कड़ी में अब भाजपा नेत्रियां राजधानी जयपुर में कमल राखी बांधकर आम लोगों को पार्टी से जोड़ने में जुट गई हैं.

हर वर्ग को जोड़ने की तैयारी -मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से कमल राखी अभियान को शुरू करने वाली भाजपा नेत्री एकता अग्रवाल ने कहा कि गहलोत सरकार में जिस तरह से साढ़े चार सालों में महिलाओं के साथ हिंसा व दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं, उससे प्रदेश की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. महिलाओं को सुरक्षा चाहिए, लेकिन सरकार महिलाओं को सुरक्षित माहौल नहीं दे पा रही है. इसी को देखते हुए भाजपा की ओर से कमल राखी अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत भाजपा से जुड़ी महिला नेत्रियां आम लोगों से लेकर ऑटो चालक, ठेले व्यापारी, यातायात पुलिस और मुस्लिम भाइयों को कमल राखी बांध रही हैं. साथ ही उनसे सुरक्षा के लिए भाजपा से जुड़ने की अपील कर रही हैं.

सड़क पर लोगों को राखी बांधती भाजपा की महिला नेत्री

इसे भी पढ़ें -बीजेपी सक्रिय सदस्यता अभियान की तारीख बढ़ी...अब 10 सितंबर तक चलेगा अभियान

प्रदेश भर में चलेगा अभियान - एकता अग्रवाल ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का एक पवित्र पर्व है. यह त्योहार भावनाओं से जुड़ा है, इसीलिए भाजपा ने कमल राखी अभियान शुरू किया है. यह अभियान पूरे राजस्थान में चलेगा, जिसमें भाजपा महिला मोर्चा और पार्टी से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में कमल राखी अभियान के जरिए आम लोगों को भाजपा की रीति और नीति से जोड़ने का काम करेगी.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा का बढ़ा कुनबा, नेता, रिटायर्ड अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने थामा 'कमल' का दामन

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सुरक्षा और महिलाओं को आगे बढ़ाने को लेकर संकल्पित है. पिछले 9 साल में मोदी सरकार ने जिस तरह से महिलाओं को उनके अधिकार दिए हैं, वो इससे पहले दुर्लभ था. उन्होंने कहा कि चाहे वो घर में मुखिया का हो या ट्रिपल तलाक के जरिए लंबे समय से दंश झेल रही मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत देने का. इस अभियान में केंद्र की मोदी सरकार की महिलाओं से जुड़ी नीतियों के बारे में भी आम जनता को बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details