राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा की 13 जून को जयपुर में जन आक्रोश रैली, गांव-गांव जाकर लोगों को बांटे पीले चावल

जयपुर में भाजपा की जन आक्रोश रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस रैली में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को लोगों के बीच चाकर पीले चावल बांटे और पहुंचने का किया आह्वान किया.

BJP Jan Akrosh Rally
भाजपा की 13 जून को जयपुर में जन आक्रोश यात्रा

By

Published : Jun 11, 2023, 6:07 PM IST

चाकसू (जयपुर). भारतीय जनता पार्टी 13 जून को जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली करेगी और पार्टी इसकी तैयारियों में जुटी हुई है. चाकसू में जयपुर दक्षिण देहात जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर ने बताया कि आगामी 13 जून को जयपुर में होने वाली जन आक्रोश रैली को लेकर प्रदेश अध्‍यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लें.

उन्होंने गहलोत सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, प्रश्नपत्र लीक व अन्य विषयों को लेकर मौजूदा राज्‍य सरकार के खिलाफ यह आंदोलन होगा. गुर्जर ने आगे कहा कि युवाओं के साथ खिलवाड़ करने सहित बेरोजगारी बढ़ने आदि कई मुद्दों पर जन आक्रोश रैली में अधिकाधिक संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की गई है.

पढ़ें :BJP Jan Akrosh Rally : सीकर में गजेंद्र सिंह ने फिर किया 'रावण' का जिक्र, जानें इस बार क्या कहा ?

इस जनाक्रोश महासभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को क्षेत्र में लोगों को पीले चावल बांट कर जनाक्रोश महासभा में जाने का आह्वान किया. भाजपा के विधायक प्रत्याशी रामवतार बैरवा ने बताया कि भाजपा द्वारा गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों के विरोध में 13 जून को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जनाक्रोश महासभा का आयोजन किया जा रहा है. महासभा में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने को लेकर क्षेत्र में पीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है.

जनाक्रोश महासभा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कोटखावदा भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर अलग-अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी ने थी. इस दौरान जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, विधायक प्रत्याशी रामवतार बैरवा, आरडी मीणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details