जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को राजधानी जयपुर के दौरे पर रहे, जहां से उन्होंने जन आक्रोश यात्रा (BJP Jan Aakrosh Yatra) शुरू करते हुए 51 चुनावी रथ रवाना किए. यह रथ एक तरह से राजस्थान में भाजपा का 2023 के चुनाव का बिगुल है.
इधर कांग्रेस पार्टी भी राहुल गांधी के नेतृत्व में निकलने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी है. इसी बीच भाजपा की रथ यात्रा शुरू हुई तो मंत्री अशोक चांदना ने जेपी नड्डा को अपना रथ लेकर गांव ले जाने कि नसीहत दी है. मंत्री चांदना ने कहा कि भाजपा आज अपने रथ रवाना कर रही है, उसमें कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि प्रदेश की जनता ने 2018 में भाजपा का रथ राजस्थान से रवाना कर दिया था और अब देश की जनता आगे बढ़ते हुए 2024 में देश से उनका रथ रवाना कर देगी.