राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा ने गहलोत सरकार के 100 दिन पर जारी किया आरोप-पत्र, कहा- कांग्रेस ने जनता से वादाखिलाफी की

भाजपा ने गहलोत सरकार के 100 दिन के हिसाब के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई थी. उस कमेटी ने जन आरोप-पत्र तैयार किया है. इसमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार की 100 दिन की नाकामी गिनाई गई है.

भाजपा ने गहलोत सरकार के 100 दिन पर जारी किया आरोप-पत्र

By

Published : Mar 31, 2019, 3:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान में गहलोत सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं . जहां कांग्रेस अपनी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां गिनाने में लगी है , वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा ने सरकार के 100 दिन को जनता के साथ वादाखिलाफी बताया. भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाने के साथ ही जन आरोपपत्र भी जारी किया है. भाजपा अब इस आरोप पत्र को गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक ले जाकर सरकार की वादा खिलाफी को जनता को बताएगी.

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी के साथ ही प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया ने मिलकर के आरोप पत्र तैयार किया और अब इसे जारी भी कर दिया गया है. जन आरोप-पत्र में किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगारों को रोजगार , बेरोजगारी भत्ता और महिला सुरक्षा सहित तमाम उन मुद्दों की चर्चा करी गई है. ये वो मुद्दे हैं, जो कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सत्ता में आने से पहले वादे किए थे.

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के साथ छलावा किया है. ना किसानों की कर्ज माफी हुई है और ना ही बेरोजगारों को भत्ता मिला है. महिला सुरक्षा में सरकार फेल रही है. इसके अलावा विशेष सवर्ण आर्थिक पिछड़ा वर्ग को आरक्षण , भामाशाह योजना सहित कई योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने का काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किया है.

पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरकार बने 100 दिन हो गए और 100 दिन में ज्यादातर समय तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने में गुजर गया. राज्य सरकार ने किसानों की कर्जमाफी से यू टर्न ले लिया है. 42 करोड़ के प्रमाण पत्र जारी किए और अब तक कोई सैद्धांतिक निर्णय नहीं किया गया. किसानों को ठगने और वोट की फसल काटने के लिए किसानों को गुमराह किया गया है.
वहीं, मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार ने अपने वादों को नकारा है. 100 दिन में वादों के विपरीत कानून व्यवस्था खराब है. राजभवन में चोरी हुई. कांस्टेबल की हत्या हो गई, दिनदहाड़े महिलाओं के साथ चेन लूटने की वारदात हो रही है और मंत्रियों ने ट्रांसफर को तबादला उद्योग बना दिया है.

भाजपा ने गहलोत सरकार के 100 दिन पर जारी किया आरोप-पत्र

साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया ने कहा कि 100 दिन में खुशियां मनाई जाती हैं. लेकिन सरकार चुप है. भामाशाह का लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे मरीज दर-दर भटक रहा है. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ प्रदेश की जनता को नहीं मिल रहा है. इससे प्रदेश के 3 करोड़ लोगों को राहत मिलती. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना को सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. पूनिया ने कहा कि 100 दिन सास अत्याचार करती है, लेकिन एक दिन बहू का भी होता है. आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details