राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरे पर भाजपा प्रभारी अरुण सिंह का तंज, कहा- उन्हें तो दुष्कर्म पीड़िताओं का दर्द बांटने जाना चाहिए - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

राजस्थान भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के राज्य दौरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले दिनों 31 ऐसी घटनाएं हुई, जिससे राजस्थान को शर्मसार होना पड़ा. यहां नाबालिग से दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गई, लेकिन तब प्रियंका गांधी नहीं आईं.

BJP in charge Arun Singh taunt on Priyanka Gandhi
BJP in charge Arun Singh taunt on Priyanka Gandhi

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2023, 8:21 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 11:46 PM IST

राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह

जयपुर.प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर भाजपा ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य में नाबालिग बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं और हत्या के मुद्दे को उठाया. साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी के दौरे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राजस्थान में पिछले दिनों 31 घटनाएं हुई हैं, जहां नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. अब प्रियंका गांधी जो कहती हैं कि 'मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं' राजस्थान के दौरे आ रही हैं तो उन्हें उनमें से कुछ परिवारों का दर्द बांटने के लिए उनके घर जाना चाहिए. इसके साथ ही अरुण सिंह ने इन सभी घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे अविलंब गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने की भी मांग की.

31 बच्चियों की दुष्कर्म के बाद हत्या -अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता मौजूदा गहलोत सरकार से पूरी तरह से त्रस्त है. प्रदेश में बीते दिनों 14 संतों की हत्या कर दी गई. वहीं, कई संतों ने प्रशासन से तंग आकर आत्महत्या कर ली. कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी राजस्थान आ रही हैं. ऐसे में मैं उनसे आग्रह करना चाहता हूं कि बीते कुछ दिनों में प्रदेश में 31 मासूमों के साथ दुष्कर्म और हत्या के वीभत्स अपराध हुए हैं. प्रियंका गांधी को उनके घर जाकर उन परिवारों को सांत्वना देनी चाहिए और उनका दर्द बांटना चाहिए. अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान आते हैं, लेकिन डीडवाना के उस दलित परिवार की पीड़ा में शामिल नहीं हुए, जिनकी कुचल कर हत्या कर दी गई थी. वो भीलवाड़ा भी नहीं गए, जहां एक नाबालिग को दुष्कर्म के बाद भट्टी में डाल दिया गया. इसी तरह राहुल गांधी भी बांसवाड़ा आए, लेकिन किसी दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गए.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan : सीएम अशोक गहलोत का आरोप हेलीकॉप्टर उड़ान को अनुमति नहीं दी गई, गृह मंत्रालय ने किया खंडन, पलटवार में सीपी जोशी ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि बीते 20 दिनों की घटनाओं की बात करें तो धरियावद में एक दलित महिला को निर्वस्त्र करके घुमाया गया. धौलपुर में एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया और जब न्याय नहीं मिला तो उसने खुदकुशी कर ली. वहीं, आज पेपर लीक से तंग युवा, कर्ज और जमीन नीलामी से तंग किसान भी आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन इस गूंगी बहरी सरकार को कुछ नहीं दिखाई दे रहा है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सभी ऐसे मामले जिनमें अन्याय हुआ है, उन्हे री-ओपन करके पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा.

सीएम गहलोत छोड़ें गृह मंत्री का पद -अरुण सिंह ने आगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को गृहमंत्री का पद छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कभी भी विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर एक शब्द तक नहीं बोला. जब उनसे प्रदेश की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही तो उन्हे गृहमंत्री का पद छोड़ देना चाहिए.

परिवर्तन यात्रा को मिल रहा अपार समर्थन -अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, दलित उत्पीड़न, किसानों और युवाओं से वादाखिलाफी को लेकर प्रदेश में भाजपा की ओर निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. इस यात्रा से प्रदेश का जन-जन जुड़ रहा है. लोग कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त हैं. कई लोग तो फरियाद और शिकायत लेकर भी आ रहे हैं, जिनके परिवार के सदस्यों की हत्या हो गई और उन्हें आज तक न्याय तक नहीं मिला. अरुण सिंह ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में जहां कांग्रेस के सात मंत्री सरकार में हैं, वहां भी परिवर्तन संकल्प यात्रा को जनता का अपार सहयोग और जनसमर्थन मिल रहा है.

Last Updated : Sep 9, 2023, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details