जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन राजधानी जयपुर भगवा रंग में रंगी हुई नजर आई. शहर में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और एक उपमुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी कैंडिडेट के समर्थन में रोड शो करते हुए नजर आए.
भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार अभियान की आखिरी दिन पूरी तरह से हिंदुत्व फेस वाले नेताओं को फ्रंट पर रखा. हवामहल से बीजेपी प्रत्याशी बालमुकुंदाचार्य के समर्थन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को रोड शो किया. एकनाथ शिंदे ने शास्त्री नगर पानी की टंकी से रोड शो का आगाज किया, जो नाहरगढ़ थाना इलाके से होते हुए गणगौरी बाजार, गेटोर रोड, ब्रह्मपुरी बाजार से आमेर रोड होते हुए 10 किलोमीटर का फासला तय किया. एकनाथ शिंदे ने मनोहरपुर, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के अलावा कोटपूतली में भी जनसभाएं की.