जयपुर.आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की गहलोत सरकार को घेरने के मकसद से शनिवार से भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू हुआ. इसके तहत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मौजूदा गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की. इसी कड़ी में जयपुर में युवा मोर्चा की ओर से मोती डूंगरी चौराहे पर गहलोत सरकार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ नारेबाजी की गई. वहीं, भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कुशासन का आरोप लगाया. साथ ही इस दौरान पेपर लीक, महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार, किसानों की जमीन नीलामी समेत महंगाई जैसे अहम मुद्दों को उठाया गया.
भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन :हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भाजयुमो जयपुर शहर की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता न देकर युवाओं के साथ वादाखिलाफ की है. साथ ही पेपर लीक प्रकरण में कांग्रेस के नेताओं की संलिप्तता का आरोप लगाया.