जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में विपक्षी पार्टी भाजपा राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ और ज्यादा मुखर होकर चुनावी मैदान में उतर रही है. शनिवार को भाजपा विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने जा रही है. पार्टी की ओर से शुक्रवार को एलईडी रथ रवाना किए गए तो वहीं शनिवार को पार्टी हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू करने जा रही है.
ये रहेंगे हल्ला बोल के मुद्दे : बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस सरकार के ये पांच साल कुशासन के रहे हैं. इस हल्ला बोल कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन मुद्दों में पेपर लीक, बेरोजगारी, किसान कर्ज माफी, कानून-व्यवस्था, तुष्टिकरण, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार, किसानों की जमीन कुर्क, किसानों की आत्महत्या व महंगाई जैसे मुद्दें शामिल हैं. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरएएस जैसी परीक्षा की पारदर्शिता को समाप्त कर अपने चहेतों को रेवड़ियां बांटी है. उन्होंने ऐसा कर के युवाओं के साथ धोखा किया है. ऐसे में प्रदेश के युवा और किसान साथी इस हल्ला बोल कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे.