जयपुर. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली प्रवास पर गए सीएम भजनलाल लाल शर्मा जयपुर लौट आए हैं. दिल्ली में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. दो दिन के दिल्ली दौरे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ प्रेमचंद बैरवा भी रविवार को मेल मुलाकातों में व्यस्त रहे. सोमवार को प्रदेश के तीनों नेता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आवास पर नाश्ते के लिए पहुंचे और राज्य के अहम मसलों पर बातचीत की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में आज दोनों डिप्टी सीएम के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी शिष्टाचार भेंट की.
इसके पहले रविवार को देर शाम तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने मंथन में भाग लिया. इस दौरान नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में बैठक में कई और शीर्ष नेता मौजूद रहे. पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, वरिष्ठ नेता बी.एल. संतोष, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राजेंद्र राठौड़ और डॉ. सतीश पूनिया समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे.
संतुलन और युवा टीम पर फोकस : दिल्ली में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की बैठक में प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी बातचीत की गई. माना जा रहा है कि पार्टी जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का गठन करना चाहती है, जिसमें आम सहमति के आधार पर निर्णय होंगे. मंत्रिमंडल विस्तार में वरिष्ठ नेताओं की राय को महत्व देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. संभावित रूप से इस हफ्ते के आखिर तक होने वाले मंत्रिमंडल के गठन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की तरह ही ज्यादातर युवा चेहरों को ही मौका मिलेगा. भाजपा आलाकमान का मानना है कि मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्रियों के हम उम्र नेताओं को शामिल करने से सरकार चलाने में दिक्कत नहीं आएगी. साथ ही दूसरी पंक्ति के नेता आगे जाकर अगले दो दशक के लिए राजस्थान की राजनीति को संभाल सकेंगे.
पढ़ें :शपथ ग्रहण के बाद एक्शन में भजन सरकार, आज शाम 5 बजे सभी विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ होगी बैठक
पहले चरण में करीब 15 विधायकों को मौका संभव : भजनलाल शर्मा की टीम में मंत्रिमंडल के चेहरों का चुनाव पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कर लिया है. खबरों के मुताबिक 15 विधायकों को भजनलाल शर्मा की टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है. जेपी नड्डा के आवास पर करीब डेढ़ घंटे तक रविवार को इस बारे में मंथन भी किया गया. कोर ग्रुप में इस दौरान राज्य के सभी हिस्सों और वर्गों की भागीदारी को सुनिश्चित करने का सुझाव भी दिया.