15 दिसंबर को अपने जन्मदिन पर नए मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा. जयपुर. प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को शपथ लेंगे. सीएम के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के लिए जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर स्थान निर्धारित किया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र रामनिवास बाग, जयपुर में मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा, दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को मंत्रिमंडल सदस्य की शपथ दिलाएंगे. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. इसके साथ ही दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया जाएगा.
सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ ने लिया जायजा:अल्बर्ट हॉल के बाहर होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. अल्बर्ट हॉल पर सीएम सुरक्षा, समान्य प्रशासन विभाग, PWD सहित कई विभागों के अधिकारी और जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ भी मौजूद हैं. वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ ने भी अल्बर्ट हॉल पंहुचकर तैयारियों का जायजा लिया.
पढ़ें. करोड़पति हैं राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जमीन-मकान के साथ 35 लाख का कर्जा भी
भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह :छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल सदस्यों की शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति रहेगी. बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं. इसके अलावा संघ से जुड़े पदाधिकारी को भी इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है. इसी तरह से मध्य प्रदेश में भी पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद 15 दिसंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शपथ ग्रहण समारोह में भी केंद्रीय नेतृत्व को आमंत्रित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र के कई वीवीआईपी और वीआईपी शामिल होंगे. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने तैयारियों शुरू कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी शामिल होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है.
कांग्रेस पर हमला :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 15 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग में शपथ ग्रहण समारोह होगा. भजनलाल शर्मा सुबह 11:15 बजे मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे. जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को किया आमंत्रित गया है.
इसके साथ ही प्रदेश भर से बड़ी तादाद में कार्यकर्ता भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी में विधायकों की राय से कोई फैसला लिया जाता है, लेकिन कांग्रेस में तो हर निर्णय आलाकमान ही लेता है. बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र है, उसी लोकतंत्र के तहत फैसले लिए जाते हैं. ये वही कांग्रेस है, जिसमें मुख्यमंत्री के फैसले के लिए दिल्ली में जमावड़ा जमा रहा. ये वही कांग्रेस है, जिसने अभी तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना है. प्रदेश की जनता ने इस कांग्रेस के नकारा है, अब डबल इंजन की सरकार काम करेगी.