राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हवामहल सीट पर बीजेपी ने खेला हिंदुत्व कार्ड, प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य बोले- मां-बेटे की सरकार को जवाब देंगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी. इस सूची में अल्पसंख्यक बाहुल्य हवामहल सीट से बालमुकुंद आचार्य को पार्टी ने मौका दिया है. टिकट मिलने के बाद बालमुकुंद आचार्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनेगी.

Rajasthan assembly Election 2023
हवामहल का रण

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 11:54 PM IST

हवामहल सीट का हाल

जयपुर. प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हिन्दूत्व कार्ड खेलते हुए जयपुर की हवामहल सीट से बालमुकुंद आचार्य को प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट मिलने के बाद ईटीवी भारत से ख़ास बातचीत में बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ऐतिहासिक चार दीवारी की दशा बिगाड़ दी. अब पीएम मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि हवा महल से ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे और इस मां-बेटे की सरकार को जवाब देंगे. बालमुकुंद आचार्य जयपुर की बालाजी हाथोज धाम के महंत हैं, वे हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए लम्बे समय से आंदोलन करते आए हैं. पिछले दिनों चारदीवारी क्षेत्र में मंदिरों को तोड़ने के मुद्दे पर सुर्खियों में आए थे. अब बीजेपी ने अल्पसंख्यक बाहुल्य हवा महल सीट पर बालमुकुंद आचार्य को टिकट देकर मैदान में उतारा है.

पढ़ें:भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी, शाह, योगी समेत राजे के हाथ में कमान

मां-बेटे की सरकार को जवाब देंगेःबालमुकुंद आचार्य ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया इसके लिए सबको धन्यवाद देता हूं , मैं एक एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. प्रतिष्ठा मेरे मंदिर तक है , मेरे लोगों तक है , लेकिन जहां विचार परिवार है वहां में छोटा सा सदस्य हूं . इस छोटे से सदस्य पर भी विश्वास किया और एक महत्वपूर्ण काम के लिए परकोटा में दायित्व दिया है , जिसे मुझे पूरा करना है. आचार्य ने कहा कि परकोटे में व्यापारी परेशान हैं, यहां की दशा बिगड़ी है, इस पर कांग्रेस सरकार का ध्यान नहीं रहा , बस करोड़ों रुपए अपनी छवि चमकाने के लिए मार्केटिंग में खर्च किए गए.

अगर ये पैसा विकास के काम में खर्च होता तो शायद जयपुर का विकास होता, लेकिन उस पैसे को सिर्फ एडवर्टाइजमेंट में खर्च किया. बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि मोबाइल से विकास होने वाला था क्या ? सब समझते हैं किस प्रकार फोकट बांटने का जो खेल खेला है, उसने प्रदेश को कर्ज में डाल दिया है. एक तरफ बिजली बिल माफ करने का दिखावा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी और बिजली के बिल डबल दे रहे हैं. वहीं, पेपर लीक के नाम पर लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया , जनता सब समझ चुकी है. इस बार राजस्थान में 200 के 200 कमल खिलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी मां-बेटे की सरकार को जवाब मिलेगा.

अल्पसंख्यक समाज का विकास रोकाःबालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी समाज को साथ लेकर चलती है. अल्पसंख्यकों से कोई समस्या नहीं है, बल्कि वह हमारे साथ जुड़ेंगे, क्योंकि कांग्रेस ने उनका विकास सही मायने में किया ही नहीं है. उनको दूसरे मुद्दों में फंसा कर रखा गया है, जबकि अल्पसंख्यक समाज भी विकास चाहता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ अपने वोट के लिए इन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से दूर रखा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में सबका साथ सबका विकास हुआ है . उन्होंने कहा कि आखिर परकोटे से पलायन की स्थिति क्यों हुई ? परकोटे में व्यापार चौपट क्यों हो गया , कानून व्यवस्था क्यों ख़राब है ? क्योंकि कांग्रेस सरकार ने पैसा खर्च किया तो सिर्फ अपने एडवर्टाइजमेंट पर, विकास पर नहीं. उन्होंने कहा कि यहां सबका साथ मिलेगा , ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे.

पढ़ें:बीएसपी ने राजस्थान में 47 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा मैदान में, देखिए किसे मिला टिकट

हवामहल में कोई बाहरी नहीं हूं , घर मेरा यहीं हैःबालमुकुंद आचार्य ने कहा कि हवामहल से टिकट मिलने पर कोई नाराजगी सामने नहीं आएगी , मैं हवामहल का निवासी हूं. हवामहल मेरा घर है , प्रतिदिन में सुबह से रात तक यहीं आम जनता के बीच रहता हूं. दूसरी बात भाजपा एक परिवार है संगठित है, कहीं कोई नाराजगी नहीं है. हमारे यहां परिवार में आपस में सहमति होती है. टिकट के लिए सभी दावेदारी रखते हैं , लेकिन परिवार में किसी एक सदस्य को टिकट मिलना होता है, लेकिन जब एक परिवार के सदस्य को टिकट मिलता है तो सब संगठित होकर उस काम में जुट जाते हैं. इसलिए हमारे यहां कोई मतभेद नहीं है , हम लोग सामूहिक रूप से पूरा परिवार परकोटे की तीनों विधानसभा सीटों पर विजय हासिल करेंगे. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

संगठन में काम करने का पारितोषिक मिलता हैः बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भाजपा परिवार में सिर्फ काम करते रहो, आपको पारितोषिक मिल जाता है , जो संगठन दायित्व दे उसे निष्ठा के साथ पूरा करो. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी चाय बनाते-बनाते प्रधानमंत्री बनकर आज पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय बन गए. सनातन का परचम लहरा रहा है , सबका साथ सबका विकास बिना किसी भेदभाव के हो रहा है . मुस्लिम माता को तीन तलाक में कितनी बड़ी रहत मिली है , राम मंदिर बन रहा है , कश्मीर में शांति है , ये सब पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की वजह से है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी , राजस्थान में कमल खिलेगा और हवामहल में ऐतिहासिक जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details