जयपुर. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत भाजपा ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में मात्र दो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. टोडाभीम से रामनिवास मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है तो वहीं शिव विधानसभा सीट से स्वरूप सिंह खारा पर पार्टी ने दांव खेला है. रामनिवास मीणा ने गुरुवार शाम को ही भाजपा ज्वाइन की थी.
भाजपा में शामिल होते ही मिला टिकट :बीजेपी ने टोडाभीम से रामनिवास मीणा को उम्मीदवार बनाया है. खास बात यह है कि रामनिवास मीणा ने गुरुवार देर शाम को ही दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की थी. रामनिवास मीणा पूर्वी राजस्थान में पानी वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं. मीणा ने ERCP के मुद्दे को पूर्वी राजस्थान में पुरजोर तरीके से उठा रखा था. ईआरसीपी को केंद्र से राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने की मांग को लेकर वो लगातार आंदोलन कर रहे थे. बीजेपी ने रामनिवास मीणा को प्रत्याशी घोषित कर बड़ा दांव खेला है.
पढ़ें :RLP की एक और सूची, 6 जगह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
शिव से नया चेहरा : शिव विधानसभा सीट पर भाजपा ने स्वरूप सिंह खारा को उम्मीदवार बनाया है. स्वरूप सिंह खारा भाजपा के बाड़मेर से जिला अध्यक्ष हैं. पार्टी ने नए चेहरे पर दांव खेला है. हालांकि, शिव विधानसभा सीट पर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए छात्र नेता रविंद्र भाटी का भी नाम चर्चाओं में था. पिछले दिनों जयपुर में रविंद्र भाटी ने भाजपा का दामन थामा था. उस समय यह कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा युवा चेहरे के लिहाज से शिव विधानसभा सीट पर रविंद्र भाटी को उतार सकती है, लेकिन लगता है पार्टी ने अपनी रणनीति बदल ली है.
रामनिवास मीणा और स्वरूप सिंह को मिला टिकट
शिव में उठे बगावत से स्वर : भारतीय जनता पार्टी ने बाड़मेर से जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा को शिव विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है. सूची जारी होने के बाद से उनके समर्थकों में जहां खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी ओर टिकट की मांग कर रहे खंगार सिंह ने बगावती रूख अख्तियार कर लिया है. टिकट नहीं मिलने से नाराज खंगार सिंह ने निर्दलीय चुनावी मैदान में ताल ठोकने के संकेत दिए हैं. खंगार सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'मेरे समर्थकों से निवेदन है कि मैं शिव पहूंच रहा हूं, आगे की रणनीति तय करेंगे और मेरे नाम से दो फॉर्म उठा लो'.