चौमू (जयपुर). प्रदेश में करीब 32 दिन तक अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी ड्रामा चला. भले ही एक बार इस ड्रामे पर ब्रेक लग गया हो, लेकिन बीजेपी ने अब कांग्रेस पर हमले की तैयारी शुरू कर ली है.
रामलाल शर्मा ने कांग्रेस को घेरने की बनाई रणनीति दरअसल, 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाया जा रहा है और इस विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा कांग्रेस को घेरने की रणनीति बना रही है. अब सदन में बीजेपी, कांग्रेस से कई सवालों के जवाब पूछ सकती है. प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार ने चुनाव में जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए. अब सदन में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को तमाम सवालों के जवाब देने पड़ेंगे.
पढ़ेंः अब गुटबाजी की आग भाजपा में...जिसे बुझाने के लिए आएंगे केंद्रीय मंत्री और तीन पदाधिकारी
रामलाल शर्मा ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि सरकार सदन में सवालों के जवाब अपने साथ लेकर आएं. वहीं, शर्मा ने प्रदेश में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था को लेकर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पपला गुर्जर अभी तक फरार चल रहा है तो वहीं महिलाओं पर अत्याचार के मामले भी प्रदेश में सर्वाधिक बढ़े हैं. सरकार ने बीजेपी सरकार की शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम किया है.
पढ़ेंः 5 माह बाद CM गहलोत पहुंचे जोधपुर, पाक विस्थापितों की सुनी समस्याएं
वहीं, संपूर्ण कर्जमाफी करने की बात कह कर सत्ता में आई कांग्रेस ने किसानों का कर्ज भी माफ नहीं किया. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी कांग्रेस ने कही थी जो वर्तमान में ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. रामलाल ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने भामाशाह कार्ड के जरिए 3 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवाने की योजना को शुरू किया था. इस योजना को भी कांग्रेस सरकार ने खत्म करने का काम किया है.