जयपुर.राजस्थान में जारी राजनीतिक संग्राम के बीच भाजपा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महेश जोशी और सीएम के ओएसडी लोकेश सहित अन्य के नाम पुलिस में शिकायत की गई है. भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज बीजेपी नेताओं की छवि खराब करने और गलत बयान देने का आरोप लगाते हुए मानहानि का दावा किया है.
लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए गए आरोपों को मानहानि करने वाला बताया है. इससे पहले भाजपा मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि सुरजेवाला प्रेस वार्ता में इस तरह बात रख रहे थे, जैसे कोई डीजी बोल रहा हो. जिस तरह से मुख्यमंत्री निवास से किसी व्यक्ति ने बिना किसी ठोस आधार के प्रेस नोट और ऑडियो जारी किया और जिस तरह सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता की, वह भाजपा ओर केन्द्रीय मंत्री की मानहानि है.
उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह के द्वारा खुद इस बारे में स्पष्ट कर दिया गया है कि जिन्हें ऑडियो टेप को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से जारी किये गए, उनसे उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. इसके साथ ही पूनिया ने आगे कहा कि जिस संजय जैन का नाम लिया जा रहा है, वह कांग्रेस पार्टी का लूणकरणसर ब्लॉक अध्यक्ष रह चुका है. संजय जैन को भी इसी तरीके से बीजेपी के नेताओं को बदनाम करने के लिए लगाया गया है.