जयपुर. प्रदेश भाजपा में चल रहे संगठनात्मक चुनावों के बीच शुक्रवार तक कुछ और जिलों के भाजपा अध्यक्षों की घोषणा हो सकती है. वहीं, कुछ मंडलों के अध्यक्षों के नाम का ऐलान भी जल्द हो सकता है.
भाजपा जिला और मंडल अध्यक्ष की घोषणा संगठनात्मक चुनाव में जुड़े भाजपा नेताओं ने इसकी तैयारी कर ली है. खासतौर पर जिन जिलों में मंडल युवा जिला अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर मतभेद या विवाद है. वहां जयपुर से भी कुछ प्रदेश नेताओं को भेजा गया है. जिससे आम सहमति बनाकर वहां मंडल और जिला अध्यक्षों की घोषणा कर सकें.
पढ़ें- विकास कार्य में CM गहलोत से भी आगे निकले ये विधायक...
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम तक करीब 10 जिलों में भाजपा अपने अध्यक्षों की घोषणा कर सकती है. हालांकि, जयपुर शहर उनमें शामिल नहीं रहेगा क्योंकि जयपुर में अब तक मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा भी नहीं हुई है.
वहीं, धौलपुर करौली जिले में भी घोषणा की कोई उम्मीद नहीं है. बता दें कि हाल ही में प्रदेश में भाजपा के 44 संगठनात्मक जिलों में से 25 जिलों में नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है. जबकि, 19 जिलों में अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है.