पूनिया ने बताया चुनाव में क्या होगी 200 प्रभावशाली लोगों की भूमिका जयपुर. प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी अब बूथ मैनेजमेंट के साथ ही विधानसभा को टारगेट कर प्लान बना रही है. इसके लिए अपने सभी विधायकों और विधायक पद प्रत्याशियों को टारगेट दिए हैं. इस टारगेट में वो अपनी विधानसभा क्षेत्र में 200 प्रभावशाली लोगों से संपर्क कर पार्टी से जोड़ेंगे और प्रभावशाली लोग मोदी सरकार की योजनाओं के जरिये उस विधानसभा में पार्टी को मजबूत करेंगे.
कौन होंगे 200 प्रभावशाली लोगः लूणकरणसर से बीजेपी विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल बन रहा है. देश में लोग मोदी सरकार के 9 साल के काम की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी ने तय किया है कि विधायक इन प्रभावशाली लोगों से संपर्क कर मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने को कहा गया है. प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में डॉक्टर्स, शिक्षाविद्, व्यवसायी, इंजीनियर, चार्टेड अकाउटेंट, किसानी जैसे पेशे से जुटे लोग शामिल हैं. इसमें खासतौर से इस बात को देखा जायेगा कि जो 200 लोग होंगे, उनका अपने-अपने क्षेत्र में बड़ा प्रभाव भी होना चाहिए.
पढ़ें:BJP in Rajasthan : चुनाव जीते, लेकिन बढ़ती गई कमजोर बूथों की संख्या...सांसदों को दिया टारगेट
जमीनी स्तर पर हवा तैयार करने की कोशिशः दरअसल बूथ मैनेजमेंट के लिए करीब 10 लाख कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करने के काम को पार्टी ने लगभग पूरा कर लिया है. अब इन 10 लाख लोगों दिन हर मतदाता को बूथ तक लेकर आना, इसके लिए प्रत्येक 10 से 12 घरों पर एक सक्रिय कार्यकर्ता तैनात किया जा रहा है. इसके साथ पार्टी ने जमीनी स्तर पर हवा तैयार करने के लिए प्रभावशाली सभी विधायकों को प्रभावशाली लोगों से संपर्क कर मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों की एक पुस्तक भी वितरित करने की जिम्मेदारी दी है.
पढ़ें:Booth Empowerment Campaign: बूथ मजबूती पर BJP का फोकस, राजस्थान में 'सी' कैटेगरी के 6 हजार बूथ, सांसद, विधायकों को मिलेगा अब नया टॉस्क
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने बताया कि पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने जो काम किया है, उस पर लोगों को प्रेरित करने के लिए जनसंपर्क अभियान जरिए लोगों को जोड़ने की कोशिश की है. इसमें ज्यादा ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए पार्टी ने लक्ष्य रखा था. इसमें कुछ कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों से संपर्क करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी समाज वर्गो में प्रभावशाली लोगों का वर्चस्व होता है, अगर ऐसे लोग कुछ बात कहते हैं तो लोग उनकी बात को ना सिर्फ गंभीरता से सुनते हैं बल्कि इलीमेंट भी करते हैं. यही कारण है कि बीजेपी प्रभावशाली लोगों के जरिए जमीनी स्तर पर पार्टी के पक्ष में हवा बनाना चाहती है .