रंधावा के बयान पर बीजेपी ने कहा, माफी मांगो जयपुर. पीएम मोदी को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान के बाद बवाल लगातार जारी है. रंधावा से अपने बयान पर माफी मांगे की मांग को लेकर बीजेपी शहर मोर्चा ने मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई. बीजेपी नेताओं की नाराजगी है कि जिस तरह से रंधावा ने मोदी को लेकर बयान दिया, वह प्रधानमंत्री की गरिमा को अपमानित करने वाला है. रंधावा को इस पर माफी मांगकर खेद प्रकट करना चाहिए.
लड़ाई वैचारिक होनी चाहिए: बीजेपी शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वैचारिक लड़ाई तो लड़ नहीं सकती 3 स्टेट में 180 में से सिर्फ 8 सीट जीत कर आई है और अब कह रहे हैं कि मारो मोदी को. जब तक मोदी को नहीं मारेंगे तब तक हम नहीं आएंगे, मोदी को मारना जरूरी है. इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह का बयान कांग्रेस के नेता दे रहे हैं, उससे साफ है कि इन्होंने 2023-24 की हार को स्वीकार कर लिया है. वो कहते हैं मर्ज मोदी, देश की जनता कहती मोदी तेरा कमल खिलेगा. जितना प्रहार ये पीएम मोदी पर कर रहे हैं, जनता में और ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं.
पढ़ें:Congress Protest : कांग्रेस नेता रंधावा ने पुलवामा अटैक पर उठाया सवाल, कहा- चुनाव जीतने के लिए तो नहीं करवाया गया था हमला
माफ़ी मांगे और खेद प्रकट करे: अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पुलवामा शहीद हुए सैनिकों का अपमान कर रही है , जनता इन्हे माफ़ करने वाली नहीं है , ये वही कांग्रेस है जो सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जीकल स्ट्राइक बोलते हैं. लेकिन आज बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें सूचित करने आये हैं कि जुबान पर लगाम दे. इस तरह से बयान बाजी करना बंद करें. भारतीय पार्टी कार्यकर्ता स्वीकार नहीं करेगी. वैचारिक रूप से जनता को समझाओ, लेकिन ओछे बयान देकर इस तरह से बदनाम करने की कोशिश नहीं करें. शर्मा ने कहा कि रंधावा अपने बयान पर माफी मांगे और खेद प्रकट करें. इस मांग को लेकर आज आगाह करने आये हैं. उन्होंने कहा कि जब तक रंधावा अपने बयान पर माफी नहीं मांग लेते, तब तक ये आंदोलन इसी तरह से चलता रहेगा.
पढ़ें:रंधावा पर बोले मदन दिलावर - राजस्थान में आतंकवादी घुस गए हैं, मोदी को खत्म करने की बात करते हैं
ये कहा था रंधावा ने: दरअसल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को बयान दिया था कि मोदी खत्म होगा, तो देश बचेगा. रंधावा ने कहा कि यदि अडानी-अंबानी को खत्म करना है, तो पहले मोदी को खत्म करो. पीएम मोदी को देशभक्ति का मतलब नहीं पता है. रंधावा ने कहा कि कोई भी बीजेपी या जनसंघ का नेता नहीं है, जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी या जेल गया. कोई भी नेता कभी फांसी पर नहीं चढ़ा. उन्होंने कहा मोदी और अमित शाह का परिवार कभी जेल नहीं गया. उन्हें क्या पता शहादत क्या होती है. रंधावा ने पुलवामा में आतंकी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि हमले की जांच आज तक नहीं करवाई गई. उन्होंने पूछा कि कहीं घटना चुनाव जीतने के लिए तो यह घटना नहीं कराई गई.