जयपुर. प्रदेश में पेपर लीक का मामला एक बार फिर गरमा गया है. मामले की जांच कर रही एसओजी ने सेकंड ग्रेड पेपर लीक मामले में आरपीएससी के सदस्य बाबू लाल कटारा सहित दो अन्य को हिरासत में लिया गया है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी लगातार कहती रही है कि पेपर लीक मामले में सिस्टम से जुड़े हुए लोग शामिल हैं, लेकिन सरकार हमारी बात पर ध्यान नहीं दे रही थी. अब एसओजी ने आरपीएससी के सदस्य को हिरासत में लिया है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से एंटी चीटिंग एक्ट 2022 के तहत सख्त कार्रवाई की जाए.
परीक्षा तंत्र पर सवालः नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और दो अन्य आरोपियों का नाम सामने आने के साथ ही पूरे परीक्षा तंत्र पर सवाल खड़े हो गए हैं. यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य होगा कि गहलोत राज्य में प्रदेश में परीक्षा आयोजित कराने वाली RPSC जैसी संवैधानिक संस्था भी अब संदेह के घेरे में है. पेपर लीक प्रकरण में शुरुआत से ही राजस्थान लोक सेवा आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर लगातार सवाल उठते रहे थे. बीजेपी पहले भी कहती रही है कि पेपर लीक प्रकरण में सिस्टम से जुड़े लोगों संलिप्त हैं. सरकार को इस पर निष्पक्षता के साथ जांच करनी चाहिए, लेकिन उस वक्त सरकार ने हमारी बात को राजनीतिक दुर्भावना के साथ खारिज कर दिया. अब पूरा प्रकरण सबके सामने है.