जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत शिविर के दौरान आम जनता से कांग्रेस सरकार को फिर से सत्ता में लाने की बात कर रहे हैं. गहलोत कह रहे हैं कि अगर सरकार बदली तो बीजेपी की सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी. सीएम गहलोत के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम कांग्रेस करती है. बीजेपी की सरकार में जो जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गईं, उसे कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही बंद कर दिया गया.
गहलोत झूठी बयानबाजी कर रहेः शर्मा ने कहा कि भामाशाह योजना, टोल फ्री योजना, गौरव पथ योजना सहित कई योजनाओं को गहलोत सरकार ने बंद कर दिया. कभी भी भाजपा ने कांग्रेसी सरकार की योजनाओं को बंद करने का काम नहीं किया है. सीएम गहलोत जनता के बीच में झूठ का इमोशनल कर ब्लैकमेल कार्ड खेल रहे हैं. ताकि जनता उनकी बातों को सच मान ले, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि ये वीरों की भूमि है. यहां किसी भी तरह के डर से आम जनता डरने वाली नहीं है. जनता सब जानती है. कौन सत्ता में आने के बाद राजनीतिक दुर्भावना के साथ योजनाओं को बंद करता है.
पढ़ेंःमहंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, गहलोत सरकार ला रही पटरी परः रामलाल जाट
कांग्रेस सरकार में बंद हुई योजनाएंःशर्मा ने कहा कि 2018 में जैसे ही भाजपा की सरकार गई, उसके बाद में भाजपा की लोक कल्याणकारी योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद करने का काम किया. आज प्रदेश का प्रत्येक नागरिक को सभी स्टेट रोड पर टोल देना पड़ रहा है. गौरव पथ योजना जो ग्राम पंचायतों के अंदर सड़कें बनाने का काम किया जा रहा था, उस योजना को भी कांग्रेस सरकार ने बंद किया है.