जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में मेयर डॉ सौम्या गुर्जर को सोमवार को अपनी ही पार्टी के पार्षदों का विरोध झेलना पड़ा. बीजेपी पार्षदों ने मेयर के खिलाफ सोमवार को मोर्चा खोला. ऐसे में बीजेपी बोर्ड में चल रही गुटबाजी खुलकर सामने आई. बम ब्लास्ट मामले में नगर निगम ग्रेटर के ईसी हॉल में हुई बैठक में पार्षदों ने मेयर को फोन नहीं उठाने की बात पर खरी-खरी सुनाई.
पार्षदों ने महापौर को साफ शब्दों में कहा कि यूं तो पार्षदों के फोन तक नहीं उठाते, जब जरूरत होती है तो पार्षद याद आते हैं. ग्रेटर निगम में जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों के हाईकोर्ट से बरी होने के मामले में बीजेपी की ओर से 12 अप्रैल को रामलीला मैदान में होने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर एक बैठक रखी गई थी. इस धरने-प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने बीजेपी पार्षदों की बैठक ली थी. लेकिन जैसे ही चतुर्वेदी बैठक से रवाना हुए पार्षदों ने महापौर का विरोध शुरू कर दिया. पार्षदों ने आरोप लगाया कि धरना-प्रदर्शन में भीड़ लाने के लिए पार्षद याद आते हैं और जब पार्षद को काम हो तो मेयर फोन तक नहीं उठातीं.
साथ ही सवाल किया कि यदि नगर निगम की मुखिया ही फोन नहीं उठाएंगी, तो पार्षदों की समस्याओं को कौन सुनेगा. पार्षदों का बढ़ता गुस्सा देख महापौर डॉ सौम्या गुर्जर बैठक छोड़कर अपने कक्ष में चली गईं. उधर, पार्षद भी नगर निगम आयुक्त महेंद्र सोनी के कक्ष के बाहर आकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे. लेकिन महापौर और उपमहापौर ने पार्षदों का प्रतिनिधित्व नहीं किया.