जयपुर.भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नामांकन भरने के दौरान उनकी धर्मपत्नी भी उनके साथ थीं. राठौड़ ने नामांकन दाखिल करने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार भी किया. जितनी देर उन्होंने शुभ मुहूर्त का इंतजार किया उतनी देर तक बाबा रामदेव ने वहां मौजूद लोगों को योग और धर्म की शिक्षा दी. अन्त में रिटर्निंग अधिकारी इकबाल खान को उन्हें रोकना पड़ा. नामांकन दाखिल करने आए बाबा रामदेव ने कहा कि मैं पहली बार नामांकन करवाने आया हूं.
जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भरा नामांकन - rajyavardhan singh rathore
जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार 16 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल कराने के लिए उनके साथ योग गुरु बाबा रामदेव, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, विधायक सतीश पूनिया और राव राजेंद्र सिंह साथ आये थे.
उन्होंने कहा कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से प्रेम के चलते वे यहां पहुंचे हैं. इस दौरान राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी उनसे मजाक करते दिखे. बाबा रामदेव ने कहा कि राजनीति में योगा न करने से ओछापन हो रहा है. किरोड़ी लाल मीणा ने बाबा रामदेव को कहा की मीडिया छाप देगा कि आरओ दफ्तर में सभा हो रही थी. इस पर आपको नोटिस मिल जाएगा. इस पर बाबा हंसने लग गए.
बाद में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुभ मुहूर्त पर नामांकन जमा कराया. नामांकन भरने के बाद जब राठौड़ बाहर आए तो बाबा रामदेव ने इनके माथे पर तिलक लगाया और मंत्रोचारण भी किया. उन्होंने राठौड़ की कलाई पर धागा भी बांधा. बाबा रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा की नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है उन्हें जीता कर संसद में भेजें. उन्होंने राठौड़ को जिताने की बात भी कही.