राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के सियासी रण में गाय और धर्म पर रार, भाजपा के आरोपों पर खाचरियावास का पलटवार - भाजपा के आरोपों पर खाचरियावास का पलटवार

राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब धर्म और गायों की एंट्री हो गई है. भाजपा प्रत्याशी ने शुक्रवार को तीन गायों की मौत का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. इस बीच गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए कहा कि आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.

Rajasthan Elections 2023 News
राजस्थान के सियासी रण में गाय और धर्म पर रार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2023, 10:45 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच शुक्रवार को विकास, भ्रष्टाचार ,महिला सुरक्षा और बेरोजगारी के साथ-साथ अब गौमाता की एंट्री भी हो गई है. आदर्श नगर क्षेत्र में तीन गोवंश की मौत के मामले में बीजेपी प्रत्याशी रवि नैय्यर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही वे मीडिया के सामने रोने लगे. वहीं, बीजेपी के आरोपों पर गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अफवाहें फैलाना, नाटक करना जानती है. धर्म के आधार के अलावा भाजपा को वोट नहीं मिल सकता है.

आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर और हवामहल से प्रत्याशी बाल मुकुंदाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आदर्श नगर इलाके में गायों की मौत का मामला उठाया था. उन्होंने इसे लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. रवि नैय्यर ने कहा कि "मेरा चुनाव कार्यालय है, वहां पर आज सुबह गायों की मौत हो गई". उन्होंने कहा कि तीनों गायों को पोस्टमार्टम के लिए पंचवटी पशु चिकित्सालय ले गया, वहां पर चिकित्सकों ने बताया कि गायों की जहर से मौत हुई है. इस बीच रवि नैय्यर मीडिया के सामने रोने लगे. साथ ही पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. इस दौरान बीजेपी के हवामहल प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि आदर्शनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर के सामने कांग्रेस के रफीक खान चुनावी मैदान में हैं.

पढ़ें:जयराम रमेश ने भाजपा नेताओं के साथ दिखाई कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी की तस्वीर, कहा- ये मगरमच्छ किसके हैं

खाचरियावास ने किया पलटवारःबीजेपी की ओर से लगाए आरोपों पर गहलोत सरकार में मंत्री और सिविल लाइन्स विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जब भी चुनाव आता है तो इस तरह के झूठे आरोप लगाती है. उन्होंने कहा कि उन आरोपों में कहीं भी कोई सच्चाई नहीं है . खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी चुनाव हार रही है, इसलिए इस तरह के मुद्दों के जरिए लोगों को गुमराह करना चाहती है. अब प्रदेश की जनता उनके किसी भी तरह के झांसे में आने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि सनातन धर्म खतरे में आ गया. सनातन धर्म तो राजाओं के राज में भी खतरे में नहीं आया. हमारे गांव में सभी धर्मों के लोग साथ रहते हैं. हमारे वहां तो खतरा नहीं हुआ. आजादी के 76 साल में भाजपा तो कल आई है. भाजपा वाले नाटक कर रहे हैं. कोई धर्म खतरे में नहीं है. भाजपा खतरे में है और भाजपा का वोट खतरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details