जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच शुक्रवार को विकास, भ्रष्टाचार ,महिला सुरक्षा और बेरोजगारी के साथ-साथ अब गौमाता की एंट्री भी हो गई है. आदर्श नगर क्षेत्र में तीन गोवंश की मौत के मामले में बीजेपी प्रत्याशी रवि नैय्यर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही वे मीडिया के सामने रोने लगे. वहीं, बीजेपी के आरोपों पर गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अफवाहें फैलाना, नाटक करना जानती है. धर्म के आधार के अलावा भाजपा को वोट नहीं मिल सकता है.
आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर और हवामहल से प्रत्याशी बाल मुकुंदाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आदर्श नगर इलाके में गायों की मौत का मामला उठाया था. उन्होंने इसे लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. रवि नैय्यर ने कहा कि "मेरा चुनाव कार्यालय है, वहां पर आज सुबह गायों की मौत हो गई". उन्होंने कहा कि तीनों गायों को पोस्टमार्टम के लिए पंचवटी पशु चिकित्सालय ले गया, वहां पर चिकित्सकों ने बताया कि गायों की जहर से मौत हुई है. इस बीच रवि नैय्यर मीडिया के सामने रोने लगे. साथ ही पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. इस दौरान बीजेपी के हवामहल प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि आदर्शनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर के सामने कांग्रेस के रफीक खान चुनावी मैदान में हैं.