राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा परिवार संग नजर आए रिलेक्स मूड में, कहा-अब तक अच्छा हुआ है, परिणाम भी बेहतर होगा

जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा ने शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को अपने परिवार के साथ समय बिताया. उन्होंने कहा कि अब तक अच्छा हुआ, परिणाम भी अच्छा होगा.

BJP candidate Gopal Sharma with family
गोपाल शर्मा परिवार संग आए नजर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2023, 9:28 PM IST

जयपुर.प्रदेश में शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को प्रत्याशी अपने परिवार के साथ रिलेक्स मूड में नजर आए. वे करीब 1 महीने की थकान उतारते हुए दिखे. प्रत्याशियों ने अपने परिवार के साथ समय बिताया. जयपुर की सिविल लाइंस विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा ने कहा कि चुनाव की व्यस्तता के बाद आज परिवार के साथ फ्री माइंड से समय बिताने का अवसर मिला है.

गोपाल शर्मा के अनुसार सुबह 8 बजे तक नींद ली. इसके बाद परिवार के साथ बैठकर चाय-नाश्ता किया. चुनाव के समय रोजाना सुबह 5 बजे उठकर 6 बजे जनसंपर्क के लिए निकलना पड़ता था. रात को करीब 12 बजे ही घर आना होता था. ज्यादातर समय कार्यालय और जनता के बीच निकला था. पहले चाय कार्यकर्ताओं के साथ ही होती थी. लेकिन काफी दिन बाद आज परिवार के साथ चाय पी है.

पढ़ें:वोटिंग के बाद आज भी नहीं बदला बालमुकुंद आचार्य का रूटीन, बोले जनसंपर्क के दौरान पैरों में पड़ गए छाले

उन्होंने कहा कि दिनभर घर में ही आराम किया. सुकून से परिवार के साथ समय बिताया. सुबह पूजा-पाठ की. दिन में नींद पूरी करने के बाद हेयर कटिंग करवाई और फिर परिवार के साथ बातचीत की. गोपाल शर्मा के परिवार के सदस्यों ने बताया कि करीब एक महीने बाद आज परिवार एक साथ बैठकर समय बिता रहे हैं. रोजाना जनसंपर्क और जनता के बीच समय निकलता था. परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग जनसंपर्क करने में लगे थे और चुनाव जीतने की प्लानिंग में व्यस्त थे. साथ में बैठने का भी टाइम नहीं मिलता था.

पढ़ें:प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- भाजपा ने जो माहौल बनाया वो धरा रह गया, कांग्रेस का काम बोल रहा था

गोपाल शर्मा ने कहा कि अब तक अच्छा ही होता आया है. आगे भी अच्छा ही परिणाम होगा. 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. भाजपा की जीत होगी. पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. कांग्रेस का प्रदेश से सफाया होगा. कांग्रेस के राज में जनता परेशान थी. विकास के लिए तरस रही थी. भाजपा के राज में लोगों की समस्याओं का समाधान होगा और विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details