जयपुर. महापौर उपचुनाव में भितरघात को लेकर हाल ही में 6 भाजपा पार्षदों को जारी किए कारण बताओं नोटिस से आहत पार्षदों को कुछ राहत मिल सकती है. बताया जा रहा है कि अगर उनके दिए गए जवाब से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष संतुष्ट होते हैं तो इस पर विचार किया जाएगा.
भाजपा अपने पार्षदों से कारण बताओ नोटिस ले सकती है वापस...अगर सैनी जवाब से हों संतुष्ट - Jaipur
महापौर उपचुनाव में भितरघात को लेकर हाल ही में 6 भाजपा पार्षदों को जारी किए कारण बताओं नोटिस से आहत पार्षदों को कुछ राहत मिल सकती है. बताया जा रहा है कि अगर उनके दिए गए जवाब से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष संतुष्ट होते हैं तो इस पर विचार किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि अगर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष भाजपा पार्षदों के जवाब से संतुष्ट हुए तो कारण बताओ नोटिस को निरस्त करने के आदेश जारी करेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि कई पार्षदों ने नोटिस का जवाब दे दिया है.
हालांकि, महापौर उपचुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वालों की संख्या 20 से अधिक है. लेकिन, नोटिस और कार्रवाई महज 7 पार्षदों पर की गई है और वो भी बिना ठोस सबूत के. ऐसे में जयपुर शहर भाजपा में नेताओं के बीच गतिरोध बड़ गया है. जिसके चलते अधिकतर पार्षद अपने क्षेत्रीय भाजपा विधायक से दूर हो गए हैं.