राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

6 जुलाई से शुरू होगा भाजपा का सदस्यता अभियान, जयपुर को मिलेगा सबसे अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य - rajasthan

6 जुलाई से शुरू होने वाले भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रदेश में संभाग और जिला स्तर पर संयोजक और सह संयोजको को तैनात किया गया है. आगामी 23 जून को हर जिला और संभाग संयोजकों को नए सदस्य बनाने का टारगेट दिया जाएगा. आबादी के लिहाज से जयपुर शहर को सबसे अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया जाएगा.

भाजपा ने बनाए सदस्यता अभियान के जिला संयोजक और प्रभारी

By

Published : Jun 21, 2019, 2:22 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा ने अपने संगठन महापर्व के दौरान चलाए जाने वाले सदस्यता अभियान के लिए राजस्थान में संभाग और जिला स्तर पर संयोजकों की तैनाती कर दी है. इन संयोजक और सह संयोजक कि 23 जून को बैठक बुलाई गई है जिसमें इन्हें जिले के क्रम में नए सदस्य बनाने का टारगेट दिया जाएगा. संभावना है कि इस बार भी प्रदेश में जयपुर शहर को सर्वाधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य मिलेगा.

भाजपा ने बनाए सदस्यता अभियान के जिला संयोजक और प्रभारी

6 जुलाई से शुरू होने वाले भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रदेश में संभाग और जिला स्तर पर संयोजक और सह संयोजको को तैनात किया गया है. अभियान के प्रदेश संयोजक सतीश पूनिया ने पार्टी से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संयोजक और सह संयोजको की जिम्मेदारी जिले और संभाग स्तर पर सौंपी है. अब आगामी 23 जून को संभाग और जिला प्रभारी सह प्रभारियों की जयपुर में कार्यशाला होगी जिसमें हर जिले के लिए नए सदस्य बनाने का टारगेट सौंपा जाएगा. माना जा रहा है कि हर जिले की आबादी को देखकर ही ये लक्ष्य दिया जाएगा. ऐसे में प्रदेश में सर्वाधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य जयपुर शहर को मिलेगा.

अभियान के लिए जयपुर संभाग में रामहेत यादव को संयोजक जबकि मनीष पारीक को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह भरतपुर संभाग में जवाहर सिंह बेडम,कोटा में हेमराज मीणा को संयोजक बनाया गया है. वहीं उदयपुर संभाग में दिनेश भट्ट को संयोजक जबकि सुशील कटारा को सह संयोजक का दायित्व दिया गया है. इसी तरह जोधपुर संभाग में नरेंद्र कच्छावा को संयोजक और महेंद्र बोहरा को सह संयोजक बनाया गया है. बीकानेर संभाग में कैलाश मेघवाल जबकि अजमेर संभाग में देवीशंकर भूतड़ा को संयोजक जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जयपुर शहर में पुनित करनावट को संयोजक जबकि हरीश शर्मा और रघुनाथ नरेड़ी को सहसंयोजक का दायित्व सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details