जयपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के रण को फतह करने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्ष भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. नहीं सहेगा राजस्थान की सफलता से उत्साहित राजस्थान भाजपा ने अगस्त माह का रोडमेप तैयार किया है. भाजपा इस माह के कार्यक्रमों के जरिए एक ओर जहां मौजूदा गहलोत सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रही है, वहीं संगठन को मजबूत करने, मतदाताओ को पार्टी से जोड़ने का अभियान भी चलाएगी. मेरी माटी मेरा अभियान, नौ बूथ विजय, विजय संकल्प रैली सहित एक दर्जन कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की है.
अगस्त माह में भाजपा के कार्यक्रम:
1 बूथ विजय संकल्प संपन्नआज शाम 5 बजे तक विधानसभा वार अभियान चलाए जा रहे बूथ विजय संकल्प का प्रदेश भर में बैठक के जरिए संपन्न होगा. जिसमें बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ प्रभारी बैठक में अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे.
2मेरा माटी मेरा अभियान -13 से 15 अगस्त तक:मेरा माटी मेरा अभियान पर विशेष फोकस किया जा रहा है. अगस्त माह देशभक्ति से ओतप्रोत रहता है लिहाजा पार्टी ने मेरा माटी मेरा अभियान को देशभक्ति के कार्यक्रमों से डिजायन किया है. तिरंगा यात्रा अभियान के तहत विधानसभावार बाइक, कार, ट्रैक्टर, जैसे वाहनों पर देश भक्ति गीतों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसमें खास तौर पर पूर्व सैनिकों का अभिनंदन प्रकोष्ठ और पार्टी की ओर से पूर्व सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंंगे. इसके साथ ही वीरांगना बहनों का अभिनंदन महिला मोर्चा की ओर से किया जाएगा.
पढ़ेंभाजपा का बूथ विजय संकल्प : राजेंद्र राठौड़ बोले- गहलोत सरकार झूठी, किसानों, बेरोजगारों और युवाओं से किए वादे पूरे नहीं हुए
3 बूथ विजय अभियान :16 से 25 अगस्त तक चलने वाले इस बूथ विजय अभियान के अंतर्गत हर घर में भाजपा का सदस्य बनाना, प्रत्येक घर में झंडा लगाना, प्रत्येक घर में स्टीकर लगाना है. प्रत्येक घर में भाजपा का पत्रक देना है. इसमें प्रत्येक बूथ पर बूथ कार्यकर्ताओं की ओर से 10 कमल वाल राइटिंग भी की जाएगी. जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता को पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जा सके.
4 पन्ना प्रमुख विजय संकल्प सम्मेलन: 25 से 27 अगस्त तक पन्ना प्रमुख विजय संकल्प सम्मलेन शक्ति केंद्र के अनुसार होंगे. विधान सभा प्रभारी एव संयोजक विधान सभा और जिले से कार्यकर्ताओ को प्रवास पर भेजेंगे. इसमें जयपुर में प्रदेश स्तरीय युवा उदघोष सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में हर विधानसभा से 20 कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. 35 वर्ष से कम आयु के युवा प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे. युवा मोर्चा को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है. अगस्त माह में ही प्रदेश स्तरीय महिला प्रतिनिधि संकल्प सम्मेलन अजमेर में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में प्रत्येक विधानसभा से 10 महिला प्रतिनिधि शामिल होंगी. वहीं ओबीसी प्रतिनिधि सम्मेलन श्रम योगी सम्मेलन जोधपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रत्येक विधानसभा से 20 प्रतिनिधि भाग लेंगे.
पढ़ें आजादी का जश्न : तिरंगे रंग में रंगेगी गुलाबी नगरी, कांग्रेस ने रैली निकालकर दिया हर घर-दुकान पर तिरंगा लगाने का संदेश
5 मतदाता अभियान :प्रदेश संगठन की ओर से प्रत्येक विधानसभा में 1+2 मतदाता अभियान की टीम बनानी है. जिसमें प्रत्येक बूथ में 100 वोट जुड़वाना/पंजीकृत करवाना है. परिवार या पड़ोसियों में से जो 18 वर्ष के हो चुके हैं उनका मतदाता सूची में नाम जुड़वानें होंगे. इसके साथ कार्यकर्ता अपने-2 बूथ पर फर्जी मतदाताओं को चिन्हित कर उनका नाम कटवाएंगे.
6 सरकार को नाकामियों को उजागर करना : 15 अगस्त से 31 अगस्त प्रत्येक बूथ स्तर पर सभाएं होंगी. जिसमें गहलोत सरकार के साढ़े 4 साल की नाकामियों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा. पेपर लीक, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों के जरिए सरकार को घेरा जाएगा. इसके साथ ही सरकार की ओर से हाल ही में जनकल्याण की जो घोषणा की गई है उनको लेकर भी आम जनता तक के संदेश देने की कोशिश होगी. इन सभी घोषणाओं में राज्य सरकार का नहीं बल्कि केंद्र सरकार का भी अंशदान जुड़ा हुआ है.