राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Minor Girl Burnt Body : भीलवाड़ा कांड पर भाजपा का सीएम गहलोत पर हमला, कहा - नहीं संभल रही जिम्मेदारी तो तुरंत दें इस्तीफा - BJP attacked Gehlot government

भीलवाड़ा में बच्ची से दुष्कर्म और उसे भट्टी में जलाने के मामले को लेकर अब भाजपा ने राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी. साथ ही सीएम से इस्तीफे की मांग की है.

BJP attacked Gehlot government
BJP attacked Gehlot government

By

Published : Aug 3, 2023, 5:09 PM IST

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर.अभी अलवर, जोधपुर और बीकानेर में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर मामला शांत भी नहीं हुआ है कि भीलवाड़ा से एक रूह कंपाने वाली वारदात सामने आ गई. यहां एक बच्ची से पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसे जलती भट्टी में फेंक दिया गया. इस घटना के बाद एक बार फिर से प्रदेश की गहलोत सरकार बैकफुट पर है तो वहीं, भाजपा उक्त प्रकरण पर सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं. मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जो सरकार बच्चियों और नारी की सुरक्षा नहीं कर सकती है, वो भला आमजन की सुरक्षा कैसे करेगी ? उन्होंने कहा कि जब सीएम से गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा है तो कुर्सी से क्यों चिपके है ? उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. इतना ही नहीं भाजपा ने इस मामले में प्रदेश स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर सदस्यों को मौके पर भेजा है. ये कमेटी तथ्यों की जांच कर प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी.

सीएम दें इस्तीफा -प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भीलवाड़ा की कोटडी तहसील में 15 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे भट्टी में जला देने की घटना पर रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह घटना सबको हिला देने वाली है. देशभर में ऐसी घटना कहीं नहीं हुई होगी, लेकिन राजस्थान इस प्रकार की घटनाओं से कलंकित हो रहा है. मुख्यमंत्री गहलोत को शर्म के मारे इस्तीफा दे देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि अगर सीएम से गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा है तो इस प्रकार कुर्सी से क्यों चिपके हुए है? उन्हें तो अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए.

राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना

कोताही बरतने वालों को करें बर्खास्त -मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बच्ची के परिवार वाले जब पुलिस के पास मदद मांगने गए तो मदद की बजाय उनसे उलटे सीधे सवाल पूछकर उन्हें परेशान किया गया. वहीं, जब परिवार गांव वालों की मदद से बच्ची की तलाश करता है तो कोयले की पांच गैरकानूनी भट्टियों में से एक भट्टी जलती हुई दिखाई दी, जिसमें तलाश करने पर बच्ची का हाथ और कड़ा निकला. ऐसे में इस पूरे मामले में कोताही बरतने वालों को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. जोशी ने कहा प्रदेश में एक के बाद एक ऐसी शर्मनाक घटनाएं हो रही है. यह वही भीलवाड़ा है, जहां कुछ दिनों पहले एक बच्ची की बोतल में पेशाब डालने की घटना सामने आई थी. इसपर जब लोगों ने आक्रोश जताया तो उन पर लाठियां भांजी गई.

इसे भी पढ़ें - Minor girl burnt body : बकरियां चराने गई बालिका की कोयले की भट्टी में मिली जली लाश, 5 आरोपी डिटेन

आंकड़ों की आड़ भला कब तक -पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फिर भीलवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली खबर ! जहां एक बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसे भट्टी में फेंककर जिंदा जला दिया गया. सीएम गहलोत आप आंकड़ों की आड़ में कब तक ऐसी घटनाओं को छिपाते रहेंगे? आपकी उपलब्धियों में हर रोज आपकी बेशर्मियां भी दर्ज होती जा रही हैं. जरा उन्हें भी जनता के सामने लाइए. नैतिकता निभाइए ! बहन-बेटियों की अस्मत बचाइए ! बेटियों को न्याय दिलाइए!

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट

दुष्कर्मी बेखौफ -केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भीलवाड़ा में बालिका के अवशेष भट्टी से प्राप्त होना बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित राजस्थान वासियों का दर्द और भी बढ़ाने वाली वारदात है. पुलिस प्रशासन के प्रति जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है और गहलोत सरकार केवल आंकड़े कम दिखाने की जुगत में लगी है. दुष्कर्मी मान चुके हैं कि उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. शेखावत ने आगे कहा कि एसपी और कलेक्टर को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचना था. इस प्रकरण में जलाई गई बिटिया के परिजनों की हर बात सुनी जानी चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

निर्भयाकांड का आकार -नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद कोयले की भट्टी में शव जलाने की लोमहर्षक घटना सरकार के माथे पर कलंक है. गहलोत के जंगलराज की दास्तां देखिए, जब बच्ची का पिता एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचता है तो गहलोत सरकार की पुलिस कई घंटों तक एफआईआर नहीं लिखी. राठौड़ ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाजपा हर सम्भव मदद करेगी. साथ ही उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए निर्देशित किया.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर दिन निर्भया कांड आकार ले रहा है, लेकिन दुर्भाग्य है कि जिम्मेदार गृह विभाग के मुखिया अशोक गहलोत जो राजस्थान के मुख्यमंत्री भी है, वो हर बार बहन-बेटियों को सुरक्षित परिवेश मुहैया कराने की बजाय अन्य प्रदेशों की घटनाओं को लेकर बयानवीर बने रहते हैं. एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता है, जब प्रदेश में कहीं न कहीं बच्चियों के साथ दरिंदगी की खबरें सामने न आती हो. बहुत हो चुका बहन-बेटियों पर अत्याचार अब नहीं सहेगा राजस्थान.

उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया का ट्वीट

राज्य सरकार को बताया नरभक्षी -उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोई ऐसी सुबह नहीं आती, जब अत्याचार, बलात्कार, कत्लेआम की असीम पीड़ा वाली खबर न आती हो. अपनी कुर्सी बचाने में खोए गृहमंत्री को प्रदेश में अत्याचार का क्रूरतम चेहरा भी दिखाई नहीं दे रहा है. यह सरकार नरभक्षी हो चुकी है.

भाजपा ने बनाई कमेटी -उधर, भीलवाड़ा में बच्ची को भट्टी में जलाने के मामले के सामने आने के बाद भाजपा ने प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन किया. इसमें तीन सदस्य शामिल है, जो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. कमेटी में विधायक अनिता भदेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष रक्षा भंडारी और अतर सिंह भड़ाना शामिल हैं. वहीं, ये कमेटी तथ्यों की जांच कर प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details