जयपुर.अभी अलवर, जोधपुर और बीकानेर में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर मामला शांत भी नहीं हुआ है कि भीलवाड़ा से एक रूह कंपाने वाली वारदात सामने आ गई. यहां एक बच्ची से पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसे जलती भट्टी में फेंक दिया गया. इस घटना के बाद एक बार फिर से प्रदेश की गहलोत सरकार बैकफुट पर है तो वहीं, भाजपा उक्त प्रकरण पर सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं. मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जो सरकार बच्चियों और नारी की सुरक्षा नहीं कर सकती है, वो भला आमजन की सुरक्षा कैसे करेगी ? उन्होंने कहा कि जब सीएम से गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा है तो कुर्सी से क्यों चिपके है ? उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. इतना ही नहीं भाजपा ने इस मामले में प्रदेश स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर सदस्यों को मौके पर भेजा है. ये कमेटी तथ्यों की जांच कर प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी.
सीएम दें इस्तीफा -प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भीलवाड़ा की कोटडी तहसील में 15 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे भट्टी में जला देने की घटना पर रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह घटना सबको हिला देने वाली है. देशभर में ऐसी घटना कहीं नहीं हुई होगी, लेकिन राजस्थान इस प्रकार की घटनाओं से कलंकित हो रहा है. मुख्यमंत्री गहलोत को शर्म के मारे इस्तीफा दे देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि अगर सीएम से गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा है तो इस प्रकार कुर्सी से क्यों चिपके हुए है? उन्हें तो अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए.
कोताही बरतने वालों को करें बर्खास्त -मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बच्ची के परिवार वाले जब पुलिस के पास मदद मांगने गए तो मदद की बजाय उनसे उलटे सीधे सवाल पूछकर उन्हें परेशान किया गया. वहीं, जब परिवार गांव वालों की मदद से बच्ची की तलाश करता है तो कोयले की पांच गैरकानूनी भट्टियों में से एक भट्टी जलती हुई दिखाई दी, जिसमें तलाश करने पर बच्ची का हाथ और कड़ा निकला. ऐसे में इस पूरे मामले में कोताही बरतने वालों को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. जोशी ने कहा प्रदेश में एक के बाद एक ऐसी शर्मनाक घटनाएं हो रही है. यह वही भीलवाड़ा है, जहां कुछ दिनों पहले एक बच्ची की बोतल में पेशाब डालने की घटना सामने आई थी. इसपर जब लोगों ने आक्रोश जताया तो उन पर लाठियां भांजी गई.
इसे भी पढ़ें - Minor girl burnt body : बकरियां चराने गई बालिका की कोयले की भट्टी में मिली जली लाश, 5 आरोपी डिटेन
आंकड़ों की आड़ भला कब तक -पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फिर भीलवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली खबर ! जहां एक बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसे भट्टी में फेंककर जिंदा जला दिया गया. सीएम गहलोत आप आंकड़ों की आड़ में कब तक ऐसी घटनाओं को छिपाते रहेंगे? आपकी उपलब्धियों में हर रोज आपकी बेशर्मियां भी दर्ज होती जा रही हैं. जरा उन्हें भी जनता के सामने लाइए. नैतिकता निभाइए ! बहन-बेटियों की अस्मत बचाइए ! बेटियों को न्याय दिलाइए!