जयपुर. राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में एक दलित ने पुलिस के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा पर जूता चटवाने का आरोप लगाया. दलित की शिकायत पर विधायक, डिप्टी एसपी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. कांग्रेस विधायक पर लगे इन आरोपों पर भाजपा ने राज्य की गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि ये अंग्रेजों के वंशज दलितों को इंसान नहीं समझते हैं.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा कि कांग्रेस विधायक की जीभ न जल गई यह कहते हुए हमारे दलित भाई से कि जब तक जूते जीभ से साफ नहीं करेगा, जाने नहीं दूंगा. दलितों को इंसान नहीं समझते ये अंग्रेजों के वंशज, उन्हें लगता है बस उनका ही अधिकार है जीने का, बाकी सब उनकी गुलामी करें. शेखावत यही नहीं रुके वो आगे लिखते हैं कि यह घटना कांग्रेस का काला, जातिगत भेदभाव से भरा अमानवीय एक और चेहरा सबके सामने ला रही है. ऐसे में पीड़ित के एक-एक आरोप की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. राजस्थान गांधी और गहलोत परिवार की जागीर नहीं है और न कोई उनका यहां गुलाम है.