जयपुर. TMC सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर प्रदेश और देश की राजनीति में भी उबाल है. सांसद कल्याण बनर्जी के इस मिमिक्री पर भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. संसद में विपक्षी नेता शालीनता और मर्यादा की भाषा लगातार भूलते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी के राज्यसभा सांसद कल्याण बनर्जी की ये दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक हरकत है. उन्होने कहा कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करन के बाद तथाकथित मोहब्बत की दुकान चलाने वालों का असली चेहरा सामने आ गया है.
किसने क्या कहा :मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि लोकतंत्र के मंदिर संसद परिसर में भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का INDI गठबंधन की ओर से किया अपमान अत्यंत निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है, तथाकथित मोहब्बत की दुकान वालों का असली चेहरा सामने आ गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि किसान परिवार में जन्मे, देश के उपराष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन व्यक्ति जो बिना किसी भेदभाव के राज्यसभा के सभापति का कार्य निष्पक्षता से कर रहे हैं. यह कृत्य, जगदीप धनखड़ का नहीं बल्कि पूरे देश का उपहास है, क्या किसान पुत्र का यहां तक पहुंचना इन्हें पच नहीं रहा. इस कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए वो कम है, इस कृत्य से विपक्ष की संस्कृति और सोच का पता चलता है.
इसे भी पढ़ें-मोदी सरकार ने विपक्ष के 141 सांसदों को क्यों किया निलंबित, जानें वजह
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति जैसे उच्च पद पर आसीन माननीय जगदीप धनखड़ जी का उपहास उड़ा कर उनका अपमान करना और राहुल गांधी जैसे लोगों की ओर से इस कृत्य का समर्थन करना, वीडियो बनाना अत्यंत ही शर्मनाक है, घोर निंदनीय है. उपराष्ट्रपति के साथ यह दुर्व्यवहार करने वाले लोग कभी भी लोकतंत्र के हितैषी नहीं हो सकते हैं, विपक्षी सदस्यों का यह कुकृत्य भारतीय लोकतंत्र की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला है. आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का एक 'काला दिन' है.