बस्सी.इलाके के बैनाड़ा में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा ने सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Ceremony in Bassi)आयोजित किया. सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के नव विवाहित 49 जोड़ों ने जनप्रतिनिधियों और हजारों लोगों की उपस्थिति में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए. नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के कई मंत्री, विधायक और नेता समारोह में पहुंचे.
सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री मुरारीलाल मीणा, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, दौसा सांसद जसकौर मीणा, विधायक लक्ष्मण मीणा, राज्य मंत्री अर्चना शर्मा, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा, बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा, चौमू विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाणा,महेन्द्र पाल मीणा, जगदीश मीणा, हरसहाय मीणा, सुमन मीणा, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र मीणा, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी मौजूद रहे.