जयपुर. जिले में 31 अगस्त को खत्म होने वाला बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान अब 10 सितंबर तक चलेगा. जिन भाजपा नेताओं को पार्टी की सक्रिय सदस्यता लेनी है वह 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.क्योंकि इसके बाद संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
बता दें कि 11 सितंबर से भाजपा में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में जो संगठनात्मक चुनाव लड़ने के इच्छुक है उन नेताओं को पार्टी की सक्रिय सदस्यता लेना जरूरी है. सक्रियता सदस्यता के लिए तय मापदंड है कि कम से कम 25 नए सदस्य बनाने वाला कार्यकर्ता ही सक्रिय सदस्य बन सकता है.